बिजली उपभोक्ता सरकार की इस योजना का लाभ उठायें।आमोद आनन्द रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह
औरैया। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को बहुत ही बढ़ी राहत दी है बिजली विभाग ने बिल चाहे घरेलू हो या फिर समरसेविल का सभी में बढ़े ही पैमाने पर छूट करते हुए अपने उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर एकमुश्त समाधान योजना लागू कर दी है और आज मंगलवार को इसी योजना के तहत गांव पंचायत भसोरा में विधुत अवर अभियंता अमोद आनन्द की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन कर बिल जमा कराये गये है।अवर अभियंता अमोद आनन्द ने कहा कि हमारे सभी क्षेत्र के विधुत उपभोक्ता सरकार एवं बिजली विभाग के द्वारा जो यह योजना शुरू की गई है इसका अधिक से अधिक फायदा उठाते हुए बिल जमा करें।इस मौके पर कैशियर विजय , लाइनमैन कमलेश संहित समस्त लाइनमैन स्टाप मौजूद था।*
भसोरा में समाधान शिविर विधुत अवर अभियंता की अध्यक्षता में आयोजित।
बिजली उपभोक्ता सरकार की इस योजना का लाभ उठायें।आमोद आनन्द रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह
औरैया। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को बहुत ही बढ़ी राहत दी है बिजली विभाग ने बिल चाहे घरेलू हो या फिर समरसेविल का सभी में बढ़े ही पैमाने पर छूट करते हुए अपने उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर एकमुश्त समाधान योजना लागू कर दी है और आज मंगलवार को इसी योजना के तहत गांव पंचायत भसोरा में विधुत अवर अभियंता अमोद आनन्द की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन कर बिल जमा कराये गये है।अवर अभियंता अमोद आनन्द ने कहा कि हमारे सभी क्षेत्र के विधुत उपभोक्ता सरकार एवं बिजली विभाग के द्वारा जो यह योजना शुरू की गई है इसका अधिक से अधिक फायदा उठाते हुए बिल जमा करें।इस मौके पर कैशियर विजय , लाइनमैन कमलेश संहित समस्त लाइनमैन स्टाप मौजूद था।*