तकनीकी सशक्तिकरण हेतु युवाओं को डीएम ने स्मार्ट फोन छात्र छात्राओं को वितरित किए।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह
औरैया जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने औरैया के श्री गुलाब सिंह महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम उ०प्र० में अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण योजना 2023-24 के तहत 745 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। जिसमें से बीए के 157, बीकॉम के 102, बीएड के 105 व बीएससी के 381 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उक्त अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शिक्षा क्षेत्र में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं इसलिए आप सभी अपने-अपने लक्ष्य को सही दिशा में चुनें और अपने आप को शिक्षा ग्रहण करने में मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि आज का समय इंटरनेट की दुनिया है और इंटरनेट पर ज्ञान का भंडार है इसमें से आप जितना सीखना चाहेंगे उससे भी अधिक पाएंगे इसलिए आप सभी स्मार्टफोन का उपयोग भी अपनी शिक्षा में ही करें और अच्छे से अच्छा अध्ययन करते हुए अपने जनपद, देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित सहित महाविद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।***********************