निस्तारण सम्बन्धी सूचना को जांचते हुए सही व सुस्पष्ट अंकन के उपरांत ही प्रेषण किया जाये। डीएम।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह
औरैया जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने मानस सभागार में जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एल-1 अधिकारी से कुछ अन्य समस्त स्तर के अधिकारियों द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर प्रणाली के माध्यम से संदर्भों के निस्तारण की सूचना के प्रेषण हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी निस्तारण संबंधी कार्यवाही को अपलोड करने के लिए दी जा रही जानकारी को भली-भांति समझ लें जिससे निस्तारण संबंधी प्रक्रिया में अपलोड किए जाने के समय कोई त्रुटि न होने पाए जिससे सूचना शासन को सही व समय से प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि निस्तारण संबंधी सूचना को प्रेषण के पूर्व जांचते हुए सही व सुस्पष्ट अंकन के उपरांत ही प्रेषण किया जाए जिससे कार्यों की निस्तारण की सूचना में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो जिससे रैंकिंग का स्तर कम प्रदर्शित न होने पाए।
प्रशिक्षण कार्य ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विपिन पाल द्वारा दिया गया और कहा गया कि यदि कोई तकनीकी समझ में न आई हो तो पुनः संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।****************-*****–
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल राकेश कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।