मुख्य निर्वाचन अधिकारी रोल प्रेक्षक झांसी मण्डल का जनपद भ्रमण 29,30 नवंबर को।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह
औरैया – उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01/01/2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा नियुक्त मा0 रोल प्रेक्षक/आयुक्त झांसी मण्डल झांसी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 29 व 30 नवम्बर 2023 को निर्धारित है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मा0 रोल प्रेक्षक आयुक्त झांसी मण्डल झांसी द्वारा दिनांक 30 नवम्बर 2023 को जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। मा0 रोल प्रेक्षक द्वारा सायं 03ः00 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा मा0 जनप्रतिनिधियों मा0 सांसद/मा0 विधायक एवं उप जिलाधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी।




