डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने की जांच।
जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह
औरैया आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन् उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना एवं तत्क्रम में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन् विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों की जाॅच की जा रही है।
जनपद में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस0के0 श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र, सुनील कुमार सिंह एवं महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं पर भी हलाल प्रमाणन युक्त उत्पादों की निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय न किया जाये। इस क्रम में नगर औरैया के मैसर्स निखिल टेडर्स, मैसर्स शीबू जनरल स्टोर, मैसर्स किशन बिहारी राकेश कुमार, कस्बा बिधूना में मैसर्स मानसी टेडर्स, किशोर गंज बिधूना एवं रंगीला टेडर्स, सूरजपुर बिधूना एवं मैसर्स मानसी टेडर्स लोहामण्डी बिधूना एवं मेसर्स बाला जी टेडर्स के प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया। जबकि दिनांक 21.11.2023 को विशाल मेगा मार्ट, वी मार्ट, रिलायंस स्मार्ट पाॅइण्ट औरैया एवं रिलायंस स्मार्ट पाॅइण्ट दिबियापुर का सघन निरीक्षण किया गया। यद्यपि इनसे कही भी हलाल प्रमाणन युक्त उत्पादों का विक्रय होते नहीं पाया गया।
सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ए0डी0पाण्डेय ने बताया कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में केवल निर्यात उद्देश्यों को छोड़कर किसी भी दशा में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों का निर्माण भण्डारण एवं विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। अतः कहीं भी ऐसे उत्पाद पाये जाने पर कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी।***********************