ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत के द्वारा किन्नर समाज का सम्मान हुआ
कानपुर। आपको बता दें कि ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत के द्वारा किन्नर समाज की बहिनो को नियुक्त पत्र और सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि ब्रजवासी गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज, कानपुर मुख्य समाजसेवी मुरली लाल अग्रवाल, वरिष्ठ अतिथि महापौर प्रेमला पांडे, विधायक महेश त्रिवेदी, महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा, विश्व शक्ति चेतना पुरी महाराज, अशोकनंद गिरी महाराज हिमाचल प्रदेश, कल्याण पुर थाना प्रभारी के साथ अन्य चौकी प्रभारी और पुलिस प्रशासन तथा कानपुर जिले के सभी पत्रकार बंधु और कानपुर वासियों के सर्व समाज की नर नारी मौके पर मौजूद रहे। ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत धर्म दास महाराज ने किन्नर समाज को सम्मान के साथ बड़ी सौगात के रूप में धर्म भाई बनें और भारत देश के सभी धार्मिक स्थलों पर एक धर्मशाला बनाने की बात कही और सभी समाज और किन्नर समाज के सहयोग से यह कार्य चालू होगा।एक जनवरी को धार्मिक स्थलों पर धर्मशाला की मीटिंग होगी। संत धर्म दास महाराज सर्व समाज के साथ किन्नर समाज की बहिन के साथ है इसमें सबसे प्रथम किन्नर समाज से बीकानेर राजस्थान की पुगल की धर्म बहिन संजना भारद्वाज, दुसरे नंबर पर मन्नत मां बहिन और तीसरे नंबर पर काजल देवी किन्नर बहिन बनी है तथा भारत देश की सभी किन्नर बहिनों का धर्म भाई बनें है संत धर्म दास महाराज
सनातन धर्म को बचाने के लिए भारत देश की सर्व समाज की बहिनो, किन्नर समाज और आदिवासी समाज की बहिनो को सनातन धर्म की रक्षा करने में जागरूकता पैदा करने में लगे हैं। संत धर्म दास महाराज की बात सबसे अलग है जहां भी जाते हैं निशुल्क सेवा करते हैं किसी से एक पैसा नहीं लेते है किराया भी अपनी जेब से खर्चा करते हैं इसमें गवाह के तौर पर किन्नर समाज की बहिन संजना भारद्वाज और दुसरे स्थान पर मन्नत मां
आपको बता दें कि संत धर्म दास महाराज किस वंश से है श्री रामचन्द्र भूमि न्यास के प्रथम अध्यक्ष जगतगुरु स्वामी शिवरामा चार्य महाराज के पोते है
जगतगुरु स्वामी शिवरामा चार्य महाराज के शिष्य स्वामी बालमुकुंद चार्य महाराज के शिष्य महंत चंदन दास महाराज के शिष्य संत धर्म दास महाराज है
श्री रामचन्द्र भूमि न्यास संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगतगुरु स्वामी अभयनाथ जी महाराज थें जो उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी महाराज के गुरु देव थे और जगतगुरु स्वामी शिवरामा चार्य महाराज के परम मित्र थे। बाबा स्वामी बालमुकुंद चार्य महाराज और माननीय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी महाराज गुरु भाई है
संत धर्म दास महाराज केवल सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए और गौ माताओं की सेवा और रक्षा करने के लिए नंगें पैर रहते हैं जो सर्व समाज की रक्षा और सनातन धर्म को बचाने के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं उन्हें ना खाने की चिंता, ना सोने की चिंता, ना पैसे की चिंता उन्हें केवल गौ माताओं की सेवा और रक्षा करने के लिए आवतारे है इस भूलोक पर जब जब धर्म की हानि होती है तब तब भगवान अपने भक्तों को अवतारित करते हैं और हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी समाज को जागरूक और संगठित करते हैं उनका लक्ष्य केवल शांति प्रदान करना है और अधर्मी लोगों को समाज के सामने नंगा करना है सभी भारत वासियों से निवेदन है कृपया इनका सहयोग करें और अपनी समस्याओं को बताऐ जिससे संत धर्म दास महाराज आप सभी लोगों की रक्षा और सेवा कर सकें।
संत धर्म दास महाराज केवल भगवान भरोसे कार्य करते हैं उनकी आत्मा परमात्मा से लिन है और गौ माताओं को जीवन दान कर चुके हैं कानपुर सम्मेलन समारोह में भी एक गौ वंश ही हालत गंभीर थी अनजान व्यक्ति ने सूचना दी और संत धर्म दास महाराज प्रोग्राम को छोड़कर गौ माता को बचाने के लिए दौड़ पड़े। कानपुर के गौ रक्षक टीम को भी फोन किया। रात्रि एक बजे की घटना है जो किन्नर बहनों से संत धर्म दास महाराज का धन्यवाद किया और कहा कि आज हम धन्य हो गये जो मथुरा के श्रीकृष्ण ने संत धर्म दास महाराज के रूप में धर्म भाई दिया।





