पटना। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से ‘भारत’ आटा व चना दाल राज्य के विभिन्न शहरों में केंद्रीय भंडार, नेफेड एवं एनसीसीएफ के सभी फिजिकल एवं मोबाइल आउटलेट से सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका विस्तार अन्य सहकारी/खुदरा दुकानों तक किया जाएगा।
इन दरों पर हो रही बिक्री
भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) पटना के शाखा के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि ‘भारत आटा’ ब्रांड के अंतर्गत एमआरपी 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं, एनसीसीएफ के माध्यम से 60 रुपये प्रति किलो की दर पर भारत ब्रांड चना दाल भी शहर में बिक्री जा रही है।
उन्होंने कहा कि आम उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों के तहत राज्य के कई शहरों में भारत ब्रांड गेहूं आटा एवं चना दाल की खुदरा बिक्री बाजार में किफायती दरों पर की जा रही है। भारत दाल (चना दाल) तीन एजेंसियों द्वारा अपने फिजीकल और/या खुदरा दुकानों से एक किलो पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलो और 30 किलो पैक के लिए 55 रुपये प्रति किलो की दर से बेची जा रही है।
इन जिलों में जनता को लाभ देने की तैयारी
वहीं, प्याज 25 रुपये प्रति किलो की दर बेची जा रही है। राज्य में आरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा के अलावा कई शहरों के साथ गांवों में लोगों को सस्ते दर पर आटा, चना दाल व प्याज उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। राजधानी में बुधवार को दीघा, दानापुर, पटना सिटी सहित कई स्थानों पर आटा एवं दाल के अलावा 15 स्थानों पर प्याज की बिक्री की गई।