उत्तरकाशी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन सिंह माहरा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह बुधवार को सिलक्यारा पहुंचे। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण किया तथा पिछले 11 दिन से चल रहे अभियान को लेकर जानकारी ली।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन सिंह माहरा ने कहा कि रेस्क्यू अभियान में सरकार की कमी उजागर हुई है। इस घटना को जिस तरह से गंभीरता से लिया जाना चाहिए था। सरकार ने उस गंभीरता से नहीं लिया। कहा कि सरकार अगर गंभीर होती तो उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री घटना के 10 दिन बाद आने के बजाय पहले दिन ही यहां पहुंच जाते, जो केंद्रीय मंत्री आए हैं, उन्होंने भी संवेदनशीलता का परिचय नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रमिकों की संख्या को लेकर भी असमंजस की स्थिति पैदा की है।
पहले 36 श्रमिक बताए फिर 40 और अब 41 बता रहे हैं। निर्माण कंपनी के पास श्रमिकों का पूरा डाटा होना चाहिए था। इस पर भी सरकार को जवाब देना चाहिए। चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि सुरंग निर्माण के सुरक्षा मानकों में बड़ी चूक हुई है।
जिम्मेदारों के विरूद्ध नहीं हुई कार्रवाई
सरकार ने भी इस चूक को माना है, लेकिन चूक करने वाले जिम्मेदार कंपनी व अधिकारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। इस घटना को 11 दिन हो चुके हैं, लेकिन जो निर्माण कंपनी है उसका मलिक अभी तक उत्तरकाशी नहीं आया है।
इस घटना में सरकार को रेस्क्यू अभियान के साथ-साथ जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई भी करनी चाहिए थी, जिससे इतनी बड़ी घटना को दोबारा ना करती और अन्य निर्माण कंपनियां भी इससे सबक लेती। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक मालचंद आदि मौजूद थे।