See also चित्रकूट दस्युओं के खात्मे के बाद छोटभैया गुंडे दहशत फैलाने की कर रहे तैयारीकानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे इन छोटभैया गुंडों पर लगाम लगाने में नाकाम हो रहे थाना प्रभारीअपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची गरीब वृद्ध विधवा महिला**कुछ वर्षों पूर्व दबंगों द्वारा महिला के पति की पीट पीट कर,कर दी गई थी हत्या, न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन**दबंगों द्वारा मुकदमा खत्म करने का बनाया जा रहा दबाव, पीड़िता के बच्चों को दी जा रही जान से मारने की धमकी**चित्रकूट.* मुख्यमंत्री योगी द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिसके कानून व्यवस्था में सुधार हो सके लेकिन अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि बिना किसी भय के घटनाओं को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं और आम जनमानस के बीच दहशत का माहौल पैदा करने का काम कर रहे हैं लेकिन संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी ऐसे अराजकतत्वों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित होते दिखाई दे रहे हैं l *ऐसा ही मामला सामने आया है मानिकपुर थाना क्षेत्र के चौकी सरैया अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़चपा का l*मानिकपुर थाना क्षेत्र के चौकी सरैया अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गढ़चपा की गरीब वृद्ध विधवा महिला कृष्णा देवी पत्नी स्व.बब्बू ने पुलिस अधीक्षक महोदया को ज्ञापन सौंपकर अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है lपीड़िता कृष्णा देवी पत्नी स्व.बब्बू ने पुलिस अधीक्षक महोदया को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि प्रार्थिया के पति बब्बू की हत्या दिनांक 11/11/2017को गांव के ही अशोक उर्फ़ मोहर आदि ने मिलकर की थी जिसके संबंध में थाना मानिकपुर में मु.अ.सं.217/2017अंतर्गत धारा 147,148,149, 302 व 34 भा.दं.स.की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होकर वाद माननीय न्यायालय में विचाराधीन है उक्त प्रकरण के आरोपी कल्लू पुत्र तिलकराज विश्वकर्मा का पुत्र शिवम दिनांक 10/08/2023को समय करीब 3: 46पर मोबाइल नंबर 8707249090 के माध्यम से पीड़िता के लड़के गनेश पुत्र स्व. बब्बू विश्वकर्मा के मोबाइल नंबर 9598811001पर फ़ोन करके धमकी दिया और गाली गलौज किया तथा फ़ोन पर धमकी देते हुए कहा कि जिस तरह तुम्हारे बाप को मरवा दिया है उसी तरह तुमको भी मार डालेंगे तथा गांव आने पर तुम्हारी हत्या कर देंगे ऐसे फ़ोन पर दबंगों द्वारा जो धमकी दी गई है उसकी रिकॉर्डिंग पीड़िता के पास मौजूद है lपीड़िता कृष्णा देवी पत्नी स्व.बब्बू ने पुलिस अधीक्षक महोदया को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि दिनांक 10/08/2023को दबंग शिवम पुत्र कल्लू के द्वारा फ़ोन पर दी गई जिसके क्रम में पीड़िता द्वारा धमकी की जानकारी व प्रार्थना पत्र दिनांक 11/08/2023 को थाना प्रभारी मानिकपुर को दिया था जिसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके कारण दबंगों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं l दबंग पीड़िता व पीड़िता के परिजनों को जानमाल का खतरा पहुंचाने के लिए व मुकदमा खत्म करवाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं व जानमाल का खतरा पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं l शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा चित्रकूट जिले से दस्युओं का खात्मा पूरी तरह से कर दिया गया है लेकिन दस्युओं के खात्मे के बाद गांव गलियारों में छुटभैया गुंडे दहशत फैलाने के लिए कानून व्यवस्था को तार तार कर अपनी बादशाहत कायम रखने का काम कर रहे हैं lचित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना व सरैया चौकी अंतर्गत अपराधियों की मनमानी सिर चढ़ कर बोल रही है जिसके कारण अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है लेकिन इन अपराधियों पर लगाम लगाने में थाना प्रभारी मानिकपुर व चौकी प्रभारी सरैया नाकाम साबित होते दिखाई दे रहे हैं lसबसे बडी सोचने वाली बात यह है कि जिस गरीब वृद्ध विधवा महिला कृष्णा देवी के पति बब्बू की गांव में ही गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी वही आरोपी आज पीड़िता कृष्णा देवी के बच्चों की जान के पीछे पड़े हुए हैं और मुकदमा खत्म करने का दबाव बना रहे हैं उनके ऊपर थाना प्रभारी मानिकपुर कार्यवाही करने से कतराते हुए नजर आ रहे हैं जिसके कारण पीड़िता के परिजनों के ऊपर जानमाल का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है जिसके कारण पूरा परिवार दहशत में नज़र आ रहा है व पीड़िता को यह डर सता रहा है कि कहीं उसके पति जैसा हाल कहीं उनके बच्चों का भी न हो जाए l अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक महोदया मामले को गंभीरता से लेते हुए गरीब वृद्ध विधवा महिला के बच्चों को फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेंगी या फिर दबंग अपनी मनमानी करते हुए ऐसे ही कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते रहेंगे यह एक बड़ा सवाल है