माले: मालदीव के अभियोजक जनरल हुसैन शमीम पर दिन दहाड़े जानलेवा हमले का समाचार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शमीम पर हथौड़े, चाकू या किसी धारदार हथियार से हमला किया गया। हुसैन को एडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। हुसैन शमीम को मालदीव की पूर्व सोलिह सरकार ने प्रोसीक्यूटर जनरल नियुक्त किया था। हुसैन को नियुक्त करने वाली MDP इस समय विपक्ष में है और राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी कर रही है। MDP को भारत समर्थक और मौजूदा मुइज्जू सरकार को चीन का करीबी माना जाता है।
प्रोसीक्यूटर जनरल के कार्यालय ने कहा है कि हुसैन शमीम पर उस समय हमला किया गया जब अपनी साइकिल पार्क करने के बाद अपने घर जा रहे थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हथौड़े से उनको निशाना बनाय गया जो उनके दाहिनी बांह पर लगा। पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में ये नहीं आया है कि किसी तेज धारदार हथियार से उन पर हमला हुआ। पुलिस ने कहा कि शमीम पर हमले का कारण पता नहीं चला और हमलावर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तारी कर लिए जाएंगे।