अलीगढ़ : शादी में आ रहे कार सवारों को वाहन ने टक्कर मार दी. इससे तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है. कार सवार शादी में शामिल होने के लिए बुलंदशहर से अतरौली आ रहे थे. इस दौरान सोमवार की देर रात अतरौली के ओरेनी दलपतपुर में हादसा हो गया.
बुलंदशहर से अतरौली बारात में आ रहे थे : बुलंदशहर के डिबाई के गांव नरेना से सोमवार की रात एक बारात अतरौली के ओरेनी दलपतपुर आई थी. बाबू, भागेश्वर, देवेश, पुष्पेंद्र व तीन अज्ञात लोग कार से बारात आ रहे थे. सोमवार देर रात करीब 11.30 गांव ओरेनी दलपतपुर के निकट छर्रा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी. इससे बाबू, भागेश्वर व एक अज्ञात की मौत हो गई. जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें देवेश, अमरदीप, पुष्पेन्द्र और एक अज्ञात शामिल हैं.
वाहन का पता लगा रही पुलिस : हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर एसपी देहात पलाश बंसल, सीओ मो. अकमल खा, इंस्पेक्टर रणजीत चौधरी, तहसीलदार सुरेंद्र गौतम मौके पर पहुंच गए. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली भिजवाया. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. पुलिस की टीम अज्ञात वाहन का पता लगा रही है. क्षतिग्रस्त वाहन को रोड से हटवा दिया गया है.