*चुनाव भी गए,और सरकार भी बन गई लेकिन 2 साल पहले का जला ट्रांसफार्मर अभी नहीं बना*
*करिगोही के डिठौरा हरिजन बस्ती के गरीब अंधेरे में*
जनपद पंचायत मझगवा , जिला सतना के अंर्तगत ग्राम पंचायत कारीगोही डिठौरा हरिजन बस्ती का ट्रांसफार्मर पिछले 2 वर्ष पूर्व से जला पड़ा है।उसी ट्रांसफार्मर से गांव की बिजली जलती है। आम जनजीवन के लिए बिजली पानी और यातायात के साधन का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है पर आजादी के 78 साल बाद भी भ्रष्ट विभागों अपना ये रवैया सुधारने को तैयार नहीं हैं।गरीब दलित लोग इस भीषण गर्मी में परेशान है। बच्चे पढ़ाई नही कर पाते है, कोई देखने सुनने वाला नही। हरिजन बस्ती में निवास करने वाले दलित गरीबों का कहना है कि,बिजली विभाग के अधिकारी सुनने के लिए तैया नही है।ग्राम पंचायत कारीगोही के रहवासी भारी संकट में है।उन्होंने बताया की जब इस विषय चर्चा बिजली विभाग में सैकड़ों बार की गई लेकिन वो जवाब देने में नाकाम रहे।क्या इस सरकार के शासनकाल में लोगो को इस अंधेरे में ऐसे ही तपना पड़ेगा।बिजली विभाग के ऐसे भृष्ट अधिकारियो की वजह से लोग परेशान है।ग्राम पंचायत कारीगोही के रहवासी लगातार बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे।कब जागेगा बिजली विभाग का अमला।
पीड़ित ग्राम वासी इस बात पर दुख जताते हुए साफ शब्दों में कहा कि, अब तो सारे चुनाव हो गए, प्रदेश और केंद्र में सरकार भी बन गई तो क्या हम गरीबों की बस्ती का ट्रांसफार्मर नहीं बन सकता।
नर्मदा की पुकार समाचार पत्र के माध्यम से सभी पीड़ित ग्रामवासियों ने क्षेत्र के कर्मठ विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार से अपील कर रहे है की,दो साल से जले ट्रांसफार्मर को ठीक करवा कर, हमारी जिंदगी अंधकार से मुक्त करे।