*बिग …….. ब्रेकिंग**रौन परियोजना बनी भृष्टाचार का दलदल परियोजना अधिकारी और सेक्टर प्रभारियों कि मिली भगत से पनप रहा है भृष्टाचार?*दीपक सिंह जादौन**डरी सहमी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बोली कौन सुनेगा किसको सुनाएँ अपना दुखड़ा किसको दिखाएँ इस लिए चुप रहते है*भिंड – भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की महिला एवं बालविकाश विभाग द्वारा उड़ाई जारही धज्जियाँ सूत्रों की माने तो भिंड जिले के रौन परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी केंद्रो पर बच्चों को नहीं दिया जा रहा है नाश्ता एवं खाना भारत सरकार की योजनाओं की उड़ाईं जा रही धज्जियाँ विभागीय अधिकारी ज़िम्बेदारी निभाने में बेबस शासन के मीनु अनुसार नहीं किया जा रहा क्रियान्वयन भिंड जिले के रौन परियोजना क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी सेक्टर प्रभारी के द्वारा खाना न आने के बाद भी फर्जी हाजिरी लगाने का दवाव आंगनबाडी कार्यकर्ताओं पर बनाया जा रहा है ।रौन परियोजना अधिकारी रजनी शर्मा की दबंगई के आगे सेक्टर प्रभारी बेबस जिसके चलते आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को दबाव में लेकर काराया जा रहा कार्य कार्यकर्ताओं पर तानाशाही दिखा कर कार्यकर्ताओं से फ़र्ज़ी हज़ारी लगवाने का क्रम जारी जिससे परियोजना अधिकारी की समूह संचालकों से मिल कर किया जाता है शासकीय राशि का बंदरबाट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं अपना नाम न छापे जाने पर बताया आगंनबाडी कार्यकर्ताओं मे डर का माहौल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर दबाव बना कर कराया जा रहा कार्य कार्यकर्ताओं को अपनी बात कहने का नहीं दिया जाता मौका अगर कोई अपनी बात हक़ से जताएँ तो उस कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक से दो सप्ताह का मानदेय काटने का दे दिया जाता है नोटिस ओर धमकी देकर रखा जाता है दबाव में अपनी व्यथा किससे कहें कौन सुनेगा किसको सुनाएँ कोई नहीं सुनने बाला मजबूर हो कर भर रही फ़र्ज़ी हाजरी आंगनबाड़ियों पर बच्चों के लिए समूह द्वारा खाना आए या ना आए हाजरी पूरी लगानी है इस तरीके का दवाव हर कार्यकर्ता के ऊपर जारी है तो वहीं राष्ट्रीय पोषण सप्ताह , मंगल दिवस में गोद भराई/सुपोषण दिवस अन्नप्राशन जन्म दिवस आदि योजनयों की राशि कार्यकर्ताओं से दूर है अगर कोई शिकायत करे तो आए दिन होती है आंगनबाडी चेक जो आंगनबाडी कार्यकता अपने केंद्र से रह रही कोशों दूर उनका केंद्र बखूबी जारी है।
*अब इनकी सुनिए*शिकायतकर्ता संगीता पत्नी महेश कुशवाह शिकायत क्रमांक 28 746048
पहली डिलीवरी होने वाली है उसके भी पैसे नहीं आए हैं जच्चा बच्चा स्वस्थ रहे उसके लिए सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशि नहीं मिली है जिस कारण मुख्यमंत्री की शिकायत 181 पर
शिकायत की गई है *शिकायत कर्ता संगीता महेश कुशवाह निवासी रौन*पूर्व से भी क्षेत्र से लोगों के द्वारा परियोजना अधिकारी रजनी शर्मा एवं पप्पी देवी रिंकी ,सुमन रजोरिया एसी कई सेक्टर प्रभारी की शिकायते हैं हमारे पास आ रही हैं इस संबंध में जिला कलेक्टर महोदय जिला परियोजना अधिकारी भिंड को पत्र लिखा जा रहा है। इस तरीके के भ्रष्टाचार में लिप्त परियोजना अधिकारी को रजनी शर्मा को अतिरिक्त पद से हटाया जाए। वरिष्ठ अधिकारी अगर कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे और आगे हमारी मीटिंग है उसमें उनके नाम से ठहराव प्रस्ताव भी डालेंगे
इस तरीके का भ्रष्टाचार एवं तानाशाह रवैया नहीं चलेगा *हरनाम सिंह गुर्जर अध्यक्ष जनपद पंचायत रौन*जब अधिकारी ही भ्रष्टाचार करा रहे हैं तो आखिर इस भ्रष्टाचार को रोकेगा कौन तब ग्रामीण बोले जिले के जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव के अलावा ओर कोई नहीं कर सकता इन पर कार्यवाही*क्या बोले जिलाधीस*
मेरे संज्ञान में नहीं है इस तरह का कोई कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सम्बंधित पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी
*संजीव श्रीवास्तव कलेक्टर भिंड*