कनाडा में एक भारतीय छात्र की झील में डूबने से मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब भारतीय मूल का छात्र टोरंटो में एक झील के किनारे बर्थडे पार्टी मनाने गया था. हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले का निवासी छात्र ए प्रणीत ने हाल ही में अपनी पीजी की पढ़ाई पूरी की थी और कनाडा में ही नौकरी की तलाश में था. मृतक के परिजनों ने भारत सरकार से त्वरित कार्रवाई करते हुए शव भारत मंगाने की अपील की है.
दरअसल, हैदराबाद के एक परिवार में उस समय त्रासदी छा गई जब ए प्रणीत नाम के छात्र की कनाडा में मौत हो गई. प्रणीत रविवार को अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाते समय टोरंटो की एक झील में डूब गए. प्रणीत रंगा रेड्डी जिले के मीरपेट के मूल निवासी थे. प्रणीत रविवार को दोस्तों और भाई के साथ छुट्टियां मनाने कनाडा में क्लियर लेक के पास एक कॉटेज में गए थे. पिता ए रवि के अनुसार, प्रणीत रविवार सुबह अपने दोस्तों और भाई के साथ तैराकी करने गए थे, लेकिन झील के किनारे वापस नहीं लौटे.
सोमवार को परिजनों को मिली मौत की खबर
मृतक के पिता ने बताया कि इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन बचाव दल को झील तक पहुंचने में 10 घंटे से अधिक का समय लगा. जिसके बाद झील में खोजबीन शुरू की गई और शाम को शव बरामद किया गया. यह खबर सोमवार को पीड़ित के भाई के एक दोस्त के जरिए प्रणीत के परिवार तक पहुंची. परिवार कनाडा में प्रणीत के दोस्तों के संपर्क में है, जो स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. मृतक के परिवार ने प्रणीत के शव को भारत वापस लाने में सहायता के लिए सरकार से अपील की है.
जन्मदिन शोक के दिन में बदला
प्रणीत के पिता ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बेटे का जन्मदिन शोक के दिन में बदल गया. परिवार प्रणीत के शव को हैदराबाद वापस लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सहायता मांग रहा है. प्रणीत 2019 में पढ़ाई के लिए कनाडा गए थे, उसके बाद उनके बड़े भाई 2022 में कनाडा चले गए.
विदेश से अक्सर भारतीय छात्रों की मौत की आती हैं खबरें
कनाडा समते विदेश में भारतीय छात्रों की मौत की अक्सर खबरें आती रहती हैं. तीन सप्ताह पहले फ्लोरिडा के एक स्वीमिंग पूल में दो भारतीय छात्रों की डूबने से मौत हुई थी. जुलाई महीने में न्यूयॉर्क के बार्बरविले फॉल्स में तैराकी के दौरा एक भारतीय छात्री की मौत हुई थी. इसके साथ ही बीते दिनों अमेरिका के ह्यूस्टन में किराने की दुकान पर गोलीबारी के दौरान एक हैदराबाद के छात्र की मौत हुई थी.