पंजाब के जलालाबाद में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स का पर्स चोरी हो गया. लेकिन चोर ने दरियादिली दिखाते हुए कैश रखकर पीड़ित के जरूरी डॉक्यूमेंट्स वापस डाक से उसके घर लौटा दिए. पीड़ित का नाम जसविंदर सिंह है. पर्स में सात हजार रुपये थे. साथ ही पर्स के अंदर आधार कार्ड और पैन कार्ड भी थे. चोर ने डाक के माध्यम से पीड़ित के आधार कार्ड और पैन कार्ड उसके घर भेजा है.
पीड़ित जसविंदर सिंह जलालाबाद के घांगा कलां गांव का रहने वाला है. जसविंदर के मुताबिक, चोर ने पर्स में रखे 7 हजार रुपये वापस नहीं किए, लेकिन उसने दस्तावेज लौटा दिए. जसविंदर ने बताया कि कुछ दिन पहले वह श्री अमृतसर साहिब गया था. इसी बीच, किसी ने उसका पर्स चुरा लिया. वह परेशान हो गया. काफी ढूंढा, लेकिन पर्स नहीं मिला.
पीड़ित ने बताया
जसविंदर ने बताया कि पर्स चोरी की घटना के बाद वह तुरंत घांगा कलां आ गया. उसने चोरी की बात अपने घरवालों से भी बताई. वह सबसे ज्यादा इस बात से परेशान था कि उसके जरूरी दस्तावेज चोरी हो गए. अब उसे फिर से नया आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना होगा.
घर में डाक से आया लिफाफा
जसविंदर के मुताबिक, पर्स चोरी की घटना के कुछ दिन बाद उसके घर पर डाक से एक लिफाफा आया. लिफाफे के अंदर उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड थे. यह देखकर वह खुश हो गया. शायद चोर ने थोड़ी इंसानियत दिखाते हुए उसके दस्तावेज लौटा दिए. जसविंदर ने चोर को धन्यवाद कहा है.उसने इस मामले की सूचना स्थानीय थाने को नहीं दी है. सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग चोर के इंसानियत दिखाने की सराहना कर रहे हैं. वहीं, कई लोगों का मानना है कि चोरी एक अपराध है. इसकी शिकायत पुलिस को करनी चाहिए थी.