* कैबिनेट मंत्री ने प्रभावित परिवारो को वितरित किया आपदा राहत पैकेटशशि भूषण दूबे कंचनीय यूपी स्टेट ब्यूरो प्रमुख/रोमेश रंजन दूबे
मीरजापुर 20 सितम्बर 2024- मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग उ0प्र0 नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी ’ ने आज ग्राम हरसिंहपुर, ब्लाक कोन में पहुंच कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का निरीक्षण किया। मंत्री ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलठी विकास खण्ड कोन में लगाए गए राहत चैपाल में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों से भेंट कर बाढ़ प्रभावित 40 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया। मा0 मंत्री ने प्रभावित व्यक्तियो को दो पैकेट उपलब्ध कराया गया जिसमें प्रथम पैकेट में लाइ 05 किलोग्राम, भूना चना दो किलोग्राम, गुड़ एक किलो ग्राम, बिस्किट 10 पैकेट, माचिस व मोमबत्ती एक-एक पैकेट, दो नहाने का साबुन, 20 लीटर का एक जरी केन, 12ग्10 वर्ग फीट का तिरपाल तथा द्वितीय पैकेट में आटा एवं चावल 10-10 किलोग्राम, अरहर दाल दो किलो, आलू 10 किलोग्राम, हल्दी 200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम सब्जी मसाला 200 ग्राम, सरसों का तेल एक लीटर व एक पैकेट नमक किलोग्राम अतिरिक्त एक-एक पैकेट बना हुआ लंच पैकेट वितरित किया। मंत्री ने बाढ़ राहत चैपाल को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेशवासियों की चिंता करते हैं। इसीलिए उन्होंने मुझे आप सबके बीच में भेजा है, हर गरीब से गरीब परिवार व अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इस आपदा के समय में उनकी विपत्ति को जान सके और उनका सहारा बन सके इसकी चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने जनपदों में जाकर बाढ़ की स्थिति का आकलन करें मेरे जनपद आगमन पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा बताया गया कि घर में बहुत पानी नहीं आया है किंतु फसले काफी मात्रा में नष्ट हुई हैं। उन्होंने कहा कि नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराते हुए जिनका जो भी नुकसान हुआ है उसका उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। मा0 मंत्री ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है और इसके लिए मेरे द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस आपदा की घड़ी में आपके साथ खड़ी है आपके परिवार पर कोई विपत्ति ना आए इसके लिए कार्य कर रही है, हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ बिना किसी भेदभाव के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है।
इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्री रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व मा0 मंत्री जी द्वारा अष्टभुजा गेस्टहाउस परिसर में पाकर का पौधरोपण भी किया गया।