हरदोई का बदला बदला दिखेगा नुमाइश चौराहा तथा शहीद उद्यान
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह शहर मुख्यालय को आकर्षक व सुंदर बनाने की मुहिम में लगातार लगे हुए हैं इसी कड़ी में जल्द ही नुमाइश चौराहा तथा शहीद उद्यान का सौंदरयीकरण आम जनमानस को अपनी ओर आकर्षित करेगा। जिलाधिकारी श्री सिंह के प्रयासों में नुमाइश चौराहे का 3D मॉडल तैयार हो चुका है सौंदर्य करण के साथ ही नुमाइश चौराहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति लगाई जाएगी इसके अलावा वंदन योजना के अंतर्गत शहीद उद्यान को भी बहुत ही आकर्षक व मनमोहक बनाए जाने की तैयारी चल रही है जिलाधिकारी श्री सिंह ने मंगलवार को शहीद उद्यान में होने वाले कार्यों के 3D मॉडल को देखा उन्होंने जेल रोड की ओर खुलने वाले द्वार सहित अन्य द्वारों के सौंदर्ययीयकरण के संबंध में अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनका मानना है कि शहीद उद्यान को इस प्रकार विकसित किया जाए की आने वाले लोगों को आकर्षक लगे ।उन्होंने शहीद उद्यान में स्थित तालाब को भी विकसित किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी श्री सिंह ने अधिशासी अधिकारी को यह भी निर्देश दिए को कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों के लिए उपयुक्त स्थान पर शौचालय का निर्माण जल्द प्रारंभ कराएं। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जिलाधिकारी श्री सिंह के निर्देशन में जल्द ही नुमाइश चौराहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की भव्य मूर्ति के साथ वहां से गुजरने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसके अलावा शहीद उद्यान भी अपनी आकर्षक सुंदरता के साथ शहर वासियों के लिए सौगात बनेगा।