गैंगस्टर के अखलाक नगर कटरी पीपर खेड़ा गांव का मामला पुलिस ने करवाई वीडियो ग्राफी कोटी समेत 200 करोड़ से ज्यादा की 32 अचल संपत्तियां बीते दिनों हुई थी सील गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर कटरी पीपर खेड़ा गांव में कानपुर निवासी भू माफिया व गैंगस्टर नसीम अहमद की कई करोड़ कीमत की कोठी बीते दिनों सील की गई थी वहा माफिया का परिवार सील तोड़कर उसमें रह रहा था सूचना मिलने पर गंगा घाट पुलिस ने भूमाफिया व गैंगस्टर नसीम अहमद के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी वहीं कानपुर के डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ निवासी भू माफिया गैंगस्टर नसीम अहमद का एक घर अखलाक नगर कटरी पीपर खेड़ा गांव में भी है गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के आरोप में बीते दिनों अखलाक नगर कटरी पीपलखेड़ा गांव के लगभग 3 करोड़ कीमत की इस कोठी के साथ 32 अचल संपत्तियों को सील किया था सील की गई संपत्तियों की कुल कीमत लगभग 200 करोड रुपए आकी गई है गंगा घाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि गैंगस्टर का परिवार कोर्ट से बिना अनुमति लिए कोठी के मुख्य द्वार के छोटे दरवाजे की सील तोड़कर रह रहा है इस पर मौके पर जाकर वीडियो ग्राफी कराई गई देर रात जाजमऊ चौकी प्रभारी राजीव भदोरिया की तहरीर पर नसीम अहमद के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज की गई उन्होंने बताया कि वह माफिया नसीम अहमद उसके भाई फ़ैज़ अहमद,बिलाल अहमद, रमजानी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है वहीं मामला यह है कि सरकार द्वारा सील की गई इन जमीनों से नोटिस बोर्ड हटाकर अभी भी माफिया उन जमीनों को दोबारा बेचने का कार्य कर रहे हैं तथा सील तोड़कर घर में रह भी रहे हैं डीएम उन्नाव गौरांग राठी के द्वारा इन लोगों पर अभी तक बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है क्या योगी सरकार में इस तरीके से बुलडोजर चलने के बाद भी इन माफिया के हौसले बुलंद हैं कब होगी इन पर बड़ी कार्रवाई जैसे की गई थी माफिया अतीक अहमद पर कार्रवाई