चौपाल फाउंडेशन द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ स्याना डीग्री कॉलेज घनसूरपुर मे किया गया चौपाल फाउंडेशन बुलंदशहर जिले के स्कूल, कॉलेज मे लगातार साइबर क्राइम जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करेगा गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी स्याना श्रीमान दलीप सिंह जी एवं चौपाल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमान दर्श वत्स जी उपस्थित रहे
स्याना क्षेत्राधिकारी जी ने कहा साइबर अपराध व्यक्तियों, व्यवसायों और सरकारी संस्थाओं के लिए एक गंभीर खतरा है और इसके परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण वित्तीय नुकसान, प्रतिष्ठा को नुकसान और रिकॉर्ड से समझौता हो सकता है। जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ती है और अधिक से अधिक लोग मानक संचालन के लिए डिजिटल उपकरणों और नेटवर्क पर निर्भर होते हैं, साइबर अपराध का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिससे इससे बचाव के लिए कदम उठाना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।
साइबर अपराध की पहुंच कोई भौतिक सीमा नहीं जानती। अपराधी, पीड़ित और तकनीकी अवसंरचना दुनिया भर में फैली हुई है। व्यक्तिगत और उद्यम दोनों स्तरों पर सुरक्षा कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ, साइबर अपराध कई रूप लेता है और लगातार विकसित होता रहता है। बदले में, साइबर अपराधों की प्रभावी रूप से जांच, मुकदमा चलाने और उन्हें रोकने की क्षमता कई गतिशील चुनौतियों के साथ एक सतत लड़ाई है।
चौपाल फाउंडेशन के अध्यक्ष जी दर्श वत्स जी ने कहा फाउंडेशन के द्वारा चल रहे कार्यक्रम रोड सेफ्टी ,एवम साइबर क्राइम एवम अन्य सामाजिक कार्यों के लिये कार्यरत हैं
कार्यक्रम मे 300 छात्र,छात्रा एवं कॉलेज के प्राचार्य श्रीमान उजलेश कुमार अग्रवाल जी , डायरेक्टर उमेश कुमार जी फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी कुश वत्स, सह जिला सयोंजक भोपेन्द्र कुमार एवं सुमित कुमार स्याना के थानाध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा जी आदि लोग उपस्थित रहे