।। सत्य एवं न्याय का मार्ग मनुष्य का वास्तविक जीवन है।दया,पुण्य एवं सहानुभूति मानवता का परिसीमन है ।।
प्रयागराज। झूठ के फैलाएं गए आडम्बर का नष्टीकरण हेतु सूर्य की केवल एक ही किरण पर्याप्त है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने अत्यन्त प्रिय क्षेत्रीय वरिष्ठ समाजसेवियों के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा (डायरेक्टर जे०बी०एन०फाउण्डेशन) से उनके निज निवास बिजौरा मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले मेजा-माण्डा के बहुचर्चित वरिष्ठ समाजसेवी श्यामकान्त शुक्ला (लहरी भैया) को जब जिला मंत्री द्वारा पता चला कि जे०बी०एन० फाउण्डेशन के डायरेक्टर श्री मिश्रा के पिताजी का देहान्त अभी कुछदिनों पहले ही हुआ है और उनकी तेरहवीं संस्कार बीत चुका है तो यह सुनकर वरिष्ठ समाजसेवी श्री लहरी भैया की जिज्ञासा जे०बी०एन० फाउण्डेशन के डायरेक्टर श्री मिश्रा से मिलकर शोक-संवेदना प्रकट कर उन्हें इस दुःख की घड़ी में ढांढस बाँधने की हुई।इसी क्रम में जिला मंत्री अपने अत्यन्त प्रिय वरिष्ठ समाजसेवियों सहित बिजौरा पधारे थे।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह मनुष्य का शरीर ठीक उसी बरसाती पानी के बुलबुले के समान है जो ना जाने कब फूट जाएं।मनुष्य को कभी भी ना अपने धन पर ना ही अपने रंग-रुप पर घमण्ड एवं अहंकार नही करना चाहिए।प्रेम ही इस जगत का सार है जो एक-दूसरे को सुख-दुःख में आपस में जोड़े रहता है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि झूठ के फैलाएं गए आडम्बर का नष्टीकरण हेतु सत्य रुपी सूर्य की केवल एक ही किरण पर्याप्त है।मनुष्य को सदा-सर्वदा सत्य एवं न्याय का पथगामी रहना चाहिए और यही मनुष्य का वास्तविक जीवन है।जिला मंत्री ने इसी क्रम में एक कवित्य कहा कि ” सत्य एवं न्याय का मार्ग मनुष्य का वास्तविक जीवन है।दया,पुण्य एवं सहानुभूति मानवता का परिसीमन है “।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी लहरी भैया ने कहा कि जिला मंत्री ने मेरे मुँह की बात छीन ली और कितने ही मृदुल भाषा में मनुष्य के वास्तविक जीवन का वर्णन किया जिसे सुनकर मैं भावविभोर हो गया।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री द्वारा स्फुटित एक-एक शब्द सदैव मानव कल्याणकारी होते हैं।इस दरमियान काफी कुछ साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा भी हुई।इस परिचर्चा के दौरान आचार्य गिरी शास्त्री,समाजसेवी बालेपन शुक्ला एवं वाहन परिचालक सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।