सच्चा प्रेम हर पल एक दूसरे के हृदय में वाश करता है।सत्य एवं न्याय का मैत्रिक प्रेम घमण्डी एवं अहंकारी का नाश करता है
प्रयागराज। सच्चे प्रेम की तुलना कभी समय से नही होती समय तो आता और जाता रहता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रिय मित्र समाजसेवी डब्बू सिंह से उनके निज निवास देवहटा रामनगर मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले जिला मंत्री एवं समाजसेवी श्री सिंह के बीच बहुत ही पुराने मैत्रिक एवं घरेलू सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री मेजा-माण्डा के बहुचर्चित वरिष्ठ समाजसेवी श्यामकान्त शुक्ला (लहरी भैया) के साथ क्षेत्रीय भ्रमण पर निकले थे और जब जिला मंत्री समाजसेवी श्री सिंह के कार्य-व्यवहार के बारे में वरिष्ठ समाजसेवी लहरी भैया को अवगत कराएं तो उनकी जिज्ञासा समाजसेवी श्री सिंह से मिलने की हुई।इस प्रकार सभी सम्भ्रान्त जनों का आपसी सौहार्दपूर्ण एक भेंटवार्ता हुई।जिला मंत्री ने अवगत कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री शुक्ला (लहरी भैया) का योगदान समूचे क्षेत्र मेजा-माण्डा में बना रहता है।धार्मिक एवं क्रीड़ात्मक सहित गरीब-दुखियारों के पुत्र-पुत्रियों के वैवाहिक इत्यादि कार्यक्रमों में वरिष्ठ समाजसेवी लहरी भैया पूरे तन-मन एवं धन से लोगों का सहयोग करते हैं और अपने समूचे मेजा-माण्डा क्षेत्र को सदैव स्वर्ग जैसा बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।कोई भी व्यक्ति किसी भी मुसीबत में वरिष्ठ समाजसेवी लहरी भैया को याद करता है तो वे उसकी मदद हेतु निरन्तर तैयार रहते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा सच्चे प्रेम की तुलना कभी समय से नही होती समय तो आता और जाता रहता है।प्रेम सदैव निष्कंटक रुप से एक-दूसरे की हृदय में प्रवाहित होता रहता है।इस संसार में सबसे बड़ा प्रेम मैत्रिक प्रेम होता है जिसमें एक मित्र दूसरे मित्र की सहायता हेतु अपने प्राणों की बाजी भी दाँव पर लगा देता है।सच्चे मैत्रिक प्रेम की परिभाषा प्रभू श्रीकृष्ण ने अपने सखा सुदामा के बीच पूर्णतः परिलक्षित किया है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि-सच्चा प्रेम हर पल एक-दूसरे के हृदय में वाश करता है।सत्य एवं न्याय का मैत्रिक प्रेम घमण्डी एवं अहंकारी का नाश करता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी लहरी भैया ने कहा कि जिला मंत्री ने प्रेम की सच्ची परिभाषा बहुत ही सरलतम एवं उच्चकोटि की भाषा में परिलक्षित किया जिसे श्रवण कर में मैं गदगद एवं भावविभोर हो गया।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने प्रेम की परिभाषा में मैत्रिक प्रेम को सबसे ऊपर रखा।वास्तव में इस संसार में मैत्रिक सम्बन्ध सर्वोपरि होता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान शास्त्री गणेश बाबा गिरी महराज,समाजसेवी बालेपन शुक्ला एवं जय प्रकाश बिन्द सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।