शिवहर/पिपराही : महिला एवम बाल विकास निगम , बिहार पटना के निर्देशानुसार – जिला पदाधिकारी शिवहर विवेक रंजन मैत्रेय के आदेशानुसार दिनांक 26/09/2024 को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पिपराही में स्वच्छ भारत दिवस 2024 के अवसर पर बालिकाओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता, रैली , शपथ एवम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्राओं को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी द्वारा – ट्रॉफी , मेडल एवम MHM kit का वितरण किया गया । इस अवसर पर सभी शिक्षिका , जिला परियोजना प्रबंधक , जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, उपस्थित रहे ।




