उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में हिस्टेरोपीडिया विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हो गया। इसमें भाग लेने वाले 38 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नरेंद्र मल्होत्रा और रेनबो आईवीएफ की एमडी डॉक्टर जयदीप मल्होत्रा ने किया। कांफ्रेंस में मल्होत्रा दंपती के अलावा आगरा के डॉक्टर अनुपम गुप्ता, डॉक्टर सुषमा गुप्ता, डायटिशियन रेणुका डांग और कॉस्मेटियन नीलम गुलाटी भी शामिल हुईं। अल्ट्रासाउंड और हिस्टेरोस्कोपी विधि से महिलाओं के स्वास्थ्य व उनकी बीमारियों पर सभी ने अपने-अपने विचार रखे।
डाॅक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने हिस्टेरोपीडिया-टीवीएस द मैजिक वांड पर विचार रखे। उन्होंने बताया कि भारत में पहली बार आए जीपीएस बेस्ड अल्ट्रासाउंड सिखाने के ओपस सिम्युलेटर आगरा के रेनबो हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं। उन्होंने यूक्रेन, अजरबेजान, किर्गिस्तान, नेपाल, रूस और अफगानिस्तान से आए 200 डॉक्टरों को ओपस नामक सिम्युलेटर अल्ट्रासाउंड विधि से कैसे जांच करते हैं, प्रोब कैसे पकड़ते आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया। साथ ही सिम्युलेटर से जननांगों, गर्भाशय, ओवरी और ट्यूमर की जांच कैसे की जाती है के बारे में जानकारी दी। ओपस का प्रेजेंटेशन आगरा के रवि अग्रवाल ने दिया।
रेनबो आईवीएफ की एमडी जयदीप मल्होत्रा ने अल्ट्रासाउंड मेनोपोज पर वक्तव्य दिया। उन्होंने महिलाओं की समस्याओं और उनके निदान के बारे में जानकारी दी। उज्बेकिस्तान के हेल्थ मिनिस्टर ने डाॅक्टर जयदीप मल्होत्रा को आगरा की जरदोजी से बनी चटाई, स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इससे पहले, कार्यक्रम का उद्घाटन उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने किया। भारतीय दल ने सभी मंत्री, डायरेक्टर का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल ने सभी को भरोसा दिलाया कि मेलजोल की भावना से यहां के डॉक्टरों को भारतीय ट्रेनिंग देंगे और उज्बेकिस्तान के चिकित्सक वहां जाकर प्रशिक्षण देंगे। इसके बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ताशकंद में स्थित शास्त्री स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। रात्रि में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। अलग-अलग राज्यों से गए डॉक्टरों ने परंपरागत कपड़े पहनकर रैंप पर कैटवॉक किया।
भारत प्रतिनिधिमंडल में डाॅक्टर संगीथा मांड्या जावरे गाैडा, डाॅक्टर शिवनंदा नाम्बी होली देवराज गाैडा, सुनील गुलाटी, अनिल कुमार अग्रवाल, रागिनी अग्रवाल, नीलम, सर्वोदया शर्मा, अनिल मदान, सुरहीता करीम, वाहिद करीम, जनेस्वरी थिरुमलैया, संगीता मदान, नवनीत कुमार, राजेंद्र कुमार कृष्णकांत बक्शी, रीता अरुण म्हास्कर, इंद्राणी लोध, राजर्षि बिर, प्रदीप गर्ग, अनवी गर्ग और सोहिनी सिल आदि शामिल थे।