जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई की. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की दमदार कमाई हो रही है. इसी बीच एक बुरी खबर ने लोगों को दुःखी कर दिया है.
दरअसल जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ देखने के दौरान एक फैन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर के एक फैन को हार्ट अटैक आया था. उस समय फैन देवरा देख रहा था. देवरा देखते-देखते फैन ने दम तोड़ दिया.
कहां का है मामला
ये मामला आंध्र प्रदेश के कडप्पा का है. टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मृतक का नाम मस्तान वली था. उसकी उम्र 35 साल थी. वो जूनियर एनटीआर का फैन था और उसने देवरा का फर्स्ट शो देखने के लिए टिकट लिया था. बताया जा रहा है कि मस्तान फिल्म देखने के दौरान काफी एक्साइटेड था और चीयर भी कर रहा था.
देवरा देखने के दौरान जूनियर एनटीआर के फैन की खुशी का ठिकाना नहीं था. लेकिन तब ही अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. एक्टर का फैन अचानक से गिर पड़ा और बेहोश हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर्स ने फैन की मौत की पुष्टि कर दी. मस्तान वली ने हार्ट अटैक के चलते दम तोड़ दिया. वहीं द हिंदू ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि फैन की हार्ट अटैक से थिएटर में ही हो गई थी. इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें थिएटर के अंदर दर्शक और पुलिस की टीम नजर आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
देवरा ने दो दिनों में कमाए 100 करोड़ से ज्यादा
जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. इसका डायरेक्शन कोरातला शिवा ने किया है. देवरा ने इंडिया में ओपनिंग डे पर 82.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन (शनिवार) को रात 9 बजे तक फिल्म ने 35.07 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इंडिया में देवरा का टोटल कलेक्शन 117.57 करोड़ रुपये हो चुका है.