जीवन में अनुशासन प्रगति का मूल कारक है स्काउट हमे अनुशासन स्वयं जनसेवा का मार्ग दिखाता है और इसी मार्ग में चलकर हम सफलता हासिल करते हैं, उक्त बातें श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री, स्कूली शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन व अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में कही।
श्री टेकाम ने कहा कि भारत स्काउट गाइड की स्थापना पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य में स्काउट ने अपना एक उच्च स्थान हासिल किया है जिसमें रायपुर जिला संघ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। श्री सत्यनारायण शर्मा ,विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के अस्तित्व में आते ही भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ की स्थापना के तत्काल बाद रायपुर जिला संघ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन जिला संघ रायपुर की सक्रियता को दशार्ता है।चाहे वह करोना कॉल की बात हो या कि पर्यावरण का संदेश देते वृक्षारोपण की बात हो ,यातायात व्यवस्था की बात हो हर किसी क्षेत्र में रायपुर जिला संघ का उल्लेखनीय योगदान रहा है 21 दिन में पच्चीस लाख राशि का सूखा राशन वितरण कोरोना काल में किया जाना रायपुर जिला संघ की बड़ी उपलब्धि रही है। इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला ने जिला संघ के द्वारा किए गए कार्यों का विवरण देते हुए शिक्षा मंत्री शीर टेकाम के द्वारा एक लाख राशि की स्काउट ड्रेस जिला संघ को देने की घोषणा का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर जिला संघ रायपुर के राज्यपाल पुरस्कृत स्काउट गाइड को शिक्षा मंत्री ने प्रमाण पत्र वितरित किया। जिला संघ के उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि श्री टेकाम एवं सत्यनारायण शर्मा का हमेशा योगदान व सहयोग रायपुर जिला संघ को रहा है और भविष्य में भी उनका आशीर्वाद व सहयोग मिलता रहेगा।