Indian Railways ने आगामी 2025 में होने वाले कुंभ मेले के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनवरी में प्रयागराज में आयोजित होने वाले इस विशाल धार्मिक आयोजन के लिए रेलवे मंत्रालय ने 992 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस जानकारी को साझा किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सात पोस्ट्स के माध्यम से रेलवे की इन तैयारियों की जानकारी दी। अश्विनी वैष्णव ने लिखा, “कुंभ मेला – दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन! भारतीय रेलवे कुंभ मेला 2025 के लिए रिकॉर्ड ट्रेनें, उन्नत पटरियां और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार है। जानें रेलवे की सभी सुविधाएं।”
प्रयागराज से 140 ट्रेनें प्रतिदिन होंगी रवाना
रेल मंत्री द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज क्षेत्र से प्रतिदिन 140 ट्रेनें संचालित की जाएंगी। 992 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है, जो 2019 में हुई कुंभ में चलाए गए 695 ट्रेनों की तुलना में काफी अधिक है। इसके अलावा, 2019 में 5,000 नियमित ट्रेनें चलाई गई थीं, जबकि 2025 में यह संख्या 6,580 होगी। विशेष ट्रेनों के लिए 174 रैक की योजना बनाई गई है, जिसमें MEMU या DEMU ट्रेनों में 16 डिब्बे और लंबी दूरी की ट्रेनों में 20 डिब्बे होंगे