See also मेवा राज में काग्रेसी कार्यकर्ताओं का होता है मान सम्मान : बलवीर माबाड़मेर 5 सितम्बर, बाड़मेर जिले में काग्रेसी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सिर्फ मेवा राम जैन के आशीर्वाद से ही सम्भव होता है और हमारे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को आज विधायक कार्यालय में आयोजित टीचर्स डे कार्यक्रम के दौरान बलवीर माली ने कहा कि पिछले साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदर्श स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेवा राम जैन के बारे में अपने सम्बोधन में कहा था कि राज्य में सरकार कोई भी हो लेकिन बाड़मेर जिले में हमारे मेवाराम जैन से आगे बढकर कोई नहीं है,सबको मालूम है कि आमजन के चहेते मेवाराम जैन पर निर्भर करता है और बाड़मेर जिले में पिछले दो दशकों से लेकर दिनोदिन जो विकास आप लोग देख रहे हैं यह सब मेवाराम जैन की ही देन है जैन साहब हमेशा विजय प्राप्त करने वाले पलड़े में ही बेठे है लेकिन हमारे जीवन में हार जीत ज्यादातर आपके सामने है कभी कभार छोटा मोटा उतार चढ़ाव राजनीति में आता रहता है लेकिन सब कुछ ऊपर वाले की कृपा दृष्टि पर निर्भर करता है lइस अवसर पर सभापति दीपक माली ने कहा कि राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पर सभी कार्यकर्ताओं को गर्व है कि हम देश की उस पार्टी के सच्चे सिपाही है जिसने इस देश को आजाद कराने हेतु आजादी की लड़ाई लड़ी ,देश को आजाद करने की इस लड़ाई में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी लेकिन सभी धर्मों,वर्गों का सम्मान करते हुए छत्तीस कौम को साथ लेकर इस देश को आजाद कराया और उसके बाद इस देश में तेजी से विकास की गति को बढ़ाया। हम सभी मिलकर अशोक गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा आमजन को मिले इस हेतु सभी कार्यकर्ताओं को सक्रियता से कार्य करना चाहिए ।बाड़मेर विकास की और अग्रसर हो सवाल पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि नगर परिषद क्षैत्र की सभी टूटी हुई सड़कों और नालों, नालियों की साफ़ सफाई करते हुए दुरुस्त करने के लिए सभापति दीपक माली और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। नगर परिषद के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गड्ढों में तब्दील जर्जर सड़कों और नालियों का अवलोकन करने के साथ ही सड़को और नालियों को दुरुस्त करने के लिए विभागीय तकमीना तैयार किया था और हमारा फर्ज बनता है कि हमेशा जनता की मूलभूत आवश्यकताओं का समाधान करना चाहिए और पीड़ितों की शिकायतों का समयावधि के साथ ही तुरंत निपटारा किया जाएं।नगर परिषद सभापति दीपक माली बताया कि पिछले दिनों विधायक मेवाराम जैन के निर्देश मिलने पर नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल इन्द्रा कालोनी क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए मौके पर भेजकर गड्ढों में तब्दील सड़कों और नालियों का अवलोकन करने के पश्चात सड़कों का डामरीकरण कर नयी चमचमाती हुई सड़क का निर्माण किया गया है इसके अलावा ओर भी कई सड़को के किनारे नालियों का निर्माण करवाया गया है। माली ने बताया कि पिछले साल सिणधरी चौराहे से लेकर नेहरू नगर ओवरब्रिज तक आलीशान सड़क ओर डिवाइडर पर लगे हुए पैड़ पौधे और रात्रि के समय विधुत पोलों सहित ओवरब्रिज की शानदार रगों से सराबोर रोशनी से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ग्रीन बाड़मेर और क्लीन बाड़मेर का आने वाले यात्रियों को शानदार नजारा देखने को मिलता है lइस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद बलवीर माली, विक्रम माली, युवा नेता थानवीर माली ने बताया कि एक दशक से गड्ढों में तब्दील जैसलमेर रोड़ को मिलाने वाली दानजी की होदी इन्द्रा कालोनी की सड़कों का निर्माण करने से सड़कों पर पानी नहीं बहनें से गन्दगी नहीं होगी और सड़कों की भी गुणवत्ता बढेगी lउपसभापति सुल्तान सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के इन्द्रा कालोनी, कलाकार कालोनी, भौलिये री कृपा रोड़, कोजानियो का पाडा, श्रीयादे नगर ओर दानजी की होदी वीदासर से करीबन दस हजार लोगों का आवागमन प्रतिदिन इन क्षेत्रों में होता है और नगर परिषद के पचपन वार्डों में से लगभग दस वार्डों के निवासियों के लिए यह सड़कों और नालियों का निर्माण करने से भविष्य के लिए बेहतर लाइफ लाइन साबित होगी।शहरी क्षेत्रों के पार्षद निम्ब सिह देवड़ा, रूस्तम भाई,अशोक दर्जी, वकील दलपत सिंह सिसोदिया,वकील सुरेश सोनी, युवा नेता और उप प्रधान छोटू सिंह ,शहनाज़ सहित कई काग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।