आगरा में इस समय आटो के खिलाफ चेकिंग अभियान चल रहा है. आज तो खुद पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड ने सड़क पर आटो चेक किए. आटो में चार सवारियों की जगह होती है लेकिन उनको 7—7 सवारियां ले जो हुए आटो मिले. इस पर उन्होंने कई आटोज से एक्स्ट सीटें हटवाईं. यातायात पुलिस ने भी कई चौराहों पर यह अभियान चलाया.
पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र कौड़ आज अचानक प्रतापपुरा चौराहे पर पहुंच गए. यहां से निकल रहे आटो को उनहोंने रुकवाकर चेक किया. आटो में आगे जहां चालक सहित चार लोग सवार थे तो वहीं पीछे की सीटों पर भी चार यात्री मिले. इस पर उन्होंने आटो में आगे लगीं एक्स्ट्रा सीटें हटवाईं और निर्देश किदए कि आटो में लगी सीटें हटाई जाएं. इस एक्स्ट्रा सीट को अवैध तरीके से फिट किया जाता है, जिससे आटो में ज्यादा सवारी बैठ सकें.