कल ही महिला टीचर की हुई है मौत
आगरा में लगातार दूसरे दिन डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. एक दिन पहले जहां महिला शिक्षिका को डिजिटल अरेस्ट कर तनाव में डाल दिया था जिसके चार घंटे बाद ही महिला शिक्षिका की मौत हो गई. वहीं अब एक रिटायर्ड प्रिंसिपल से भी डिजिटल अरेस्ट कर दो लाख रुपये ठगे गए हैं. यही नहीं अब और अधिक रकम की डिमांड को लेकर धमकी दी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये है मामला
रिटायर्ड प्रिंसिपल का नाम सरेाज भार्गव है. सरोज भार्गव बैकुंठी देवी इंटर कॉलेज से सेवानिवृत हैं और साहित्य कुंज, एमजी रोड की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को शाम चार बजे उनके व्हाट्सअप नंबर पर कॉल आई. कॉल करने वाले ने अपना नाम सुनील कुमार और पुलिस विभाग में तैनात बताया. कॉल करने वाले ने सरोज भार्गव से कहा कि तुम्हारे नाम से एक पार्सल मलेशिया भेजा गया है जिसमें कई फर्जी पासपोर्ट एवं कई फर्जी एटीएम कार्ड और ड्रग्स बरामद हुआ है वह मुझे धमकाने लगा कि यदि आपने मुझे पैसे नहीं दिये तो आपके परिवारीजनों एवं आपकी जान का खतरा है.
कॉल करने वालों ने अपना एकाउन्ट की डिटेल (ICICI Bank, Account Name: Seven Sky Hotel & Kitchen, Account No. 469805500052, IFSC Code- ICIC0004698, Branch Name- Vibhutikhand) भी भेजी. इस कॉल से प्रिंसिपल डर गईं और अगले ही दिन 01 अक्टूबर 2024 को RTGS के माध्यम से दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. उन्होंने कहा कि आरोपी अब भी मुझे बराबर फोन करके डरा धमका रहा है और अधिक धनराशि लेने की डिमांड कर रहा है.