– बंद सामुदायिक शौचालय को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत
– 01 वर्षों से लगातार शिकायत होने के बाद भी संचालित नही हुआ बंद सामुदायिक शौचालय
– एडीओ पंचायत ने बंद सामुदायिक शौचालय को जल्द संचालित करवाने का दिया आश्वासन
हर्रैया / बस्ती- विकासखण्ड हर्रैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पीतपुर ( अशोक पुर ) का सामुदायिक शौचालय बन्द पड़ा है और सामुदायिक शौचलय निर्माण कार्य भी अधूरा है । बंद सामुदायिक शौचालय को संचालित कराने के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल / आई० जी० आर० एस पर शिकायत किया है और मांग किया है कि सामुदायिक शौचालय का संचालन तत्काल कराया जाएं एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में अधूरा पड़ा कार्य पूर्ण कराया जाएं । ग्रामीणों के शिकायत पर एडीओ पंचायत / सहायक विकास अधिकारी जय प्रकाश राय ने एक बार बंद सामुदायिक शौचालय की जांच किया था और सचिव दुर्गा प्रसाद को निर्देशित किया था कि बंद सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करके तत्काल संचालन कराया जाएं । लेकिन शिकायत करने के 01 वर्ष बीतने के बाद भी बंद सामुदायिक शौचालय का संचालन नही हो पाया है ।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पीतपुर ( अशोक पुर ) निवासी भीम सिंह ने आरोप लगाया है कि सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में सरकारी धन की ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से जमकर लूट खसोट की गई है और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने पर उल्टा सीधा जांच रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर दिया जाता है । विकासखण्ड हर्रैया के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल गलत रिपोर्ट लगाना आम बात हो गया है । वर्तमान समय में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य अधूरा है । टोटी , दरवाजा , सीट , पानी की टंकी , टिल्लू पम्प आदि की व्यवस्था नहीं है और शौचलय के गढ्ढे पर ढक्कन भी नही रखा गया है । सामुदायिक शौचालय के साफ – सफाई के लिए केयर टेकर की नियुक्ति भी गई है । बड़ा सवाल यह है कि जब सामुदायिक शौचालय का संचालन नही हो रहा है तो केयर टेकर कहां साफ – सफाई कर रही है । इससे स्पष्ट है कि केयर टेकर को बिना कार्य किये फर्जी मानदेय का भुगतान दिया जाता है । इस सम्बंध में सहायक विकास अधिकारी जय प्रकाश राय ने बताया कि हमारे द्वारा एक बार सामुदायिक शौचालय पीतपुर ( अशोक पुर ) का निरीक्षण किया गया था आज ग्राम प्रधान और सचिव से सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य पर व्यय की गई धनराशि का वितरण मांगा गया है । व्यय की गई धनराशि के वितरण से स्पष्ट होगा कि सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में कौन – कौन सी सामाग्री की खरीददारी की गई है और कौन – कौन सी सामाग्री बाकी है । जल्द ही बंद सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य पूरा करके संचालन कराया जायेगा ।