दैनिक वतन की धारा में खबर में प्रकाशित होने वाली सूत्र की बात ग्रामीणों ने शिकायत लेकर सच साबित किया
विकासखंड गौर के ग्राम पंचायत मिरवापुर में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने आवाज की बुलंद वतन की धारा में प्रकाशित खबर देखते हुए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मिरवापुर में हो रहे फर्जीवाड़ा 210 मजदूरों की लगने वाली हाजिरी को लेकर जिला अधिकारी को दी ग्रामीणों ने शिकायत
पत्र देकर ग्रामीणों ने मांग की की मिरवापुर के पूर्व प्रधान व वर्तमान बी डी सी कर रहे हैं ग्राम पंचायत में फर्जीवाड़ा का कार्य आपको बताते चले की खबर चलने के बाद ग्रामीणों को मिली ताकत ग्रामीणों ने एकजुट बनाकर जिलाधिकारी को पत्र देकर फर्जी वाडा करने वाले के ऊपर कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने कहा कि फर्जीवाड़ा हाजिर लगाने वाले की आईडी तब ट्रेस नहीं हो पा रही है जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने कहा की अगल बगल में फसल खड़ी है फर्जी फोटो लगाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है
पत्रकार के साथ अब जनता भी कर रही है मनरेगा में फर्जीवाड़ा करने वाले के ऊपर कश रही तंज़
देखना यह जिलाधिकारी महोदय ग्राम पंचायत मिरवापुर में हो रहे फर्जीवाड़ा कार्य का जांच कर कर करेंगे कड़ी कार्रवाई या मनरेगा फर्जीवाड़ा जांच फाइलों में तब्दील हो जाएगी
पूरा मामला विकासखंड गौर के ग्राम पंचायत मिरवापुर का है