आदर्श निगम,जिला ब्यूरो,उन्नाव|अचानक अपराधो मे बाढ आना ये संकेत जनपद मे कानून व्यवस्था को दुरुस्त ना दिखा कर बदनाम किये जाने की साज़िश तो नही। कुछ समय तक जब तक पूर्व पुलिस अधिकारी सुस्त थे तब तक जिले मे अपराध लगभग काबू था। अचानक, बलात्कार जैसी वारदातो का बढ जाना लोगो की समझ से परे है। अभी तक छुटपुट आपराधिक घटनाएं हो रही थी। नवागत कप्तान के चार्ज संभालने के बाद अपराधियों पर कार्रवाई होने लगी लूट के मामले मे पुलिस ने अपराधियो को लंगड़ा बनाने का अभियान शुरू किया। जिसका आम जनमानस ने समर्थन किया । आम नागरिकों ने राहत की सास ली । अपराधियों के साथ ऐसा ही सलूक होना चाहिए। इनकाउंटर के बाद अपराधियों मे दहशत व्याप्त होनी चाहिए थी लेकिन इसके उलट अपराधी बेलगाम हो गये। लूट, चोरी की वारदातो मे इजाफा हो गया। अचानक एक साथ अपराधो की झडी लग गई। लगातार इनकाउंटर हो रहे फिर भी अपराधी ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे है। आज चोरो की दहशत मे गांव से लेकर शहर तक के लोग रात भर जागकर पहरा दे रहे है। बिजली विभाग कोढ मे खाज साबित हो रहा है। अचानक बडी संख्या मे अपराधी उन्नाव मे प्रवेश कर लगातार अपराध कर रहे है। जनपद मे पूर्व मे भी अपराध हुए लेकिन ताबड़तोड़ हो रहे। पुलिस भी कार्यवाही कर रही है। फिर भी अपराध कम नही हो रहे।कही पुलिस को बदनाम करने की साज़िश तो नही। गंगा घाट से लेकर शहर के औधोगिक क्षेत्र में पुलिस को अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों की आइडेंटिटी चेक की जानी चाहिए। अचानक से फेरीं वाले गली मोहल्लों मे बडी तादाद मे देखे जाने लगे। ऐसे बाहरी लोगों को किराए मे रखने वाले ग्रह स्वामी व उसके आस पास रहने वाले लोगो को निकटतम थाने, पुलिस चौकी को सूचना देनी चाहिए, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को शहर वासियों से तालमेल कर नागरिक सुरक्षा कमेटी का मोहल्लावार गठन करना चाहिए। पूर्व मे पुलिस द्वारा बनाऐ गये विशेष पुलिस,एस पी ओ को सक्रिय करना चाहिए ताकि अपराधियों पर लगम लगायी जा सके। जनपद मे सभी बार्डर से लेकर थानो की सभी सीमाओ पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाना चाहिए। स्लाटर हाउसों मे कार्य के नाम छिपे अपराधियों जिन्होंने समय समय पर जघन्य अपराधो को अंजाम दिया। इन सबकी जाच पड़ताल खास कर फैक्ट्रियों के सिक्योरिटी गार्डों की होनी चाहिए । पूर्व मे औधौगिक क्षेत्र मे हूजी आतंकवादियो द्वारा छिपाया गया सामान एस टी एफ बरामद कर चुकी है। ऐसे मे नवागत कप्तान को चाहिए की जगह जगह डेरे लगाये लोगो के डेरो, ई रिक्शा चालकों, रिक्शा कम्पनियों,फेरी करने वाले लोगो की चेकिंग अभियान चला कर कराये ताकि बाहरी प्रवेश पाये अपराधी जनपद से पलायन कर सके। जनपद के नागरिकों की भी जिम्मेदारी है