– थानाध्यक्षों को दिए कई अन्य निर्देश
– असामाजिक तत्वों के लोगों को चिन्हित कर करे करवाई
– दुर्गा पूजा पंडाल का जांच करे लाइसेंस
– थाना पर आए लोगों से करें सौहार्दपूर्ण व्यवहार
शिवहर : एसडीपीओ अनिल कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना पर आने वाले पीड़ितों से अच्छा व्यवहार करें तथा उनकी परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए उसके तत्क्षण निवारण का प्रयास करें.
एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु रात्रि तथा संध्या गश्ती को तेज किया जाए.लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाया जाए ताकि दोषियों को जहां जल्द सजा मिल सके वहीं पीड़ितों को न्याय. एसडीपीओ ने शिवहर को भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण वातावरण में संपादित करने हेतु पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. साथ ही दुर्गा पूजा को लेकर उन्होंने कहा की पूजा पंडालो का लाइसेंस जांच करे एवं असामाजिक तत्वों पर रखे पैनी नजर.मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर सोभाकांत पासवान,नगर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह,तरियानी थाना प्रभारी विनय प्रसाद, तरियानी छपरा प्रभारी रोहित कुमार,हिरमा थाना प्रभारी सुबोध कुमार मेहता,पूरनहिया थाना प्रभारी ललन कुमार, पिपराही थाना प्रभारी संजय स्वरूप, फतेहपुर थाना प्रभारी जसीम अंसारी, श्यामपुर भटहा थाना प्रभारी सुनील कुमार,एससी/एसटी थाना प्रभारी सिंटू साह, महिला थाना प्रभारी कोमल रानी मौजूद रहे.