एटा के अलीगंज से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. कस्बे की पुरानी तहसील में बैनामा कराने आए एक व्यक्ति की बाइक की डिग्गी से बंदर एक लाख रुपये की गड्डी निकाल ले गया. यही नहीं बंदर ने छत पर चढ़कर नोटों को हवा में उड़ा दिए. 500—500 के नोट लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. हालांकि बाद में मौजूद वकील व मुंशी ने नोट लोगों से लेकर इकट्ठे किए. एक 500 के नोट को छोड़कर पूरी रकम युवक को वापस मिल गई.
गांव नगला केसरी में रहने वाला सर्वेश बाइक से अलीगंज तहसील में एक जमीन का बैनामा कराने के लिए आया था. वह अपने अधिवक्ता से बातचीत कर रहे थे. 500—500 के नोट की दो गड्डी बाइक की डिग्गी में रखी थी. तभी वहां एक बंदर अचानक आया और दोनों गड्डियां निकालकर ले गया. बंदर अधिवक्ताओंके चेंबर की बिल्डिंग के ऊपर बैठ गया. सर्वेश के होश उड़ गए. वहां मौजूद लोगों ने करीब आधा घंटे तक बंदर से गड्डियां वापस लेने की कोशिश की और केले डाले. बाद में बंदर ने एक गड्डी फेंक दी लेकिन दूसरी गड्डी को बंदर ने खोलकर हवा में उछाल दिया. इसके चलते नोटों की एकबारगी बारिश हो गई. वहां मौजूद लोगों ने नोट लूटने की कोशिश की लेकिन बाद में मौजूद वकील और मुंशी ने लोगों से एक—एक नोट लिया और सर्वेश को वापस दिया. सर्वेश को 99 हजार 500 रुपये तो वापस मिल गए लेकिन 500 का एक नोट नहीं मिला.