सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश हेतु यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किये जाने के दिए गए आवश्यक निर्देश।
ब्यूरो चीफ महोबा। महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी रोकथाम के लिए चलाये जा रहे यातायात जागरुकता कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में आज दिनांक 06.10.2024 को प्रभारी यातायात महोबा सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा “सडक सुरक्षा पखवाडा” अभियान के तहत चेकिंग अभियान चलाकर माल वाहक वाहनों मे अधिक सवारियाँ ले जाना, ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, दोष पूर्ण नम्बर प्लेट आदि की चेकिंग की गई एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत दो पहिया वाहनों की चेकिंग करते हुए चालको को हेलमेट लगाकर चलने हेतु प्रेरित किया गया एवं सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु ट्रैक्टर ट्रॉली इत्यादि वाहनों मे रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर आमजन को यातायात नियमो के प्रति जागरुक किया गया।
इसी क्रम में शारदीय नवरात्र के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों में भीड़-भाड़ के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने के उद्देश्य से कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मां चंद्रिका महाविद्यालय के पास स्पीड रडार गन के माध्यम से ओवर स्पीडिंग वाहनों पर पैनी नजर रखते हुए वाहनों के नियमानुसार चालान किए गए ।
– जनपदीय पुलिस की इस कार्यवाही से जनपद महोबा में सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रुप से कमी आयेगी।