शिवहर: जिले के फतहपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शराब माफिया हीरालाल राय को गिरफ्तार किया है। हीरालाल राय पर शराब से संबंधित कई मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।




फतेहपुर थाना अध्यक्ष जसीम अंसारी ने बताया कि हीरालाल राय पर दर्ज मामलों के चलते पुलिस को उसकी गिरफ्तारी की तलाश थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि हीरालाल राय अपने गांव रामपुर यदु में छुपकर रह रहा है।
सूचना मिलने पर फतेहपुर थाना पुलिस ने रामपुर यदु गांव में छापेमारी की और मौके पर ही हीरालाल राय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उसके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
हीरालाल राय लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था, और उसकी गिरफ्तारी से इलाके में शराब माफिया के नेटवर्क पर एक बड़ी चोट पहुंची है। पुलिस अब अन्य आरोपियों और इस रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है।
शिवहर जिले में शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई काफी अहम मानी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान के तहत आगे भी इसी तरह की छापेमारी जारी रहेगी ताकि शराब माफिया का पूरी तरह सफाया किया जा सके।
तिरहुत लाइव न्यूज नेटवर्क की रिपोर्ट
