कानपुर। सूत्रो से जानकारी के अनुसार मकान नंबर 18/11 अजीत गंज कॉलोनी के रहने वाले शादाब पुत्र शराफत उल्ला बीते दिनों 25 सितंबर 2024 को रात लगभग 8:30 बजे अपने घर से मोटरसाइकिल से सुजातगंज जा रहा था, बेगम पुरवा लोको रोड पर विपक्षीय आरोपियों ने गाली गलौज मारपीट व जान से मार देने की धमकी दिया पीड़ित ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल किया परंतु कॉल ना लगने पर बेगम पुरवा पुलिस चौकी गया पुलिस चौकी में ताला लगा हुआ था चौकी इंचार्ज माजिद अहमद को मोबाइल फोन किया लेकिन चौकी इंचार्ज का फोन नहीं उठा दूसरे दिन चौकी इंचार्ज ने तहरीर ले लिया एवं रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक पीड़ित की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई आज पीड़ित ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से लेकर उत्तर प्रदेश शासन व कानपुर पुलिस प्रशासन को प्रार्थना पत्र पोर्टल के माध्यम से भेज कर बेगम पुरवा माजिद अहमद की आरोपियों से साठ गांठ का आरोप लगाते हुए अपनी व अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की मांग की है पीड़ित द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि पीड़ित की पत्नी से आपसी विवाद चल रहा है दहेज एक्ट का मुकदमा बाबू पुरवा में दर्ज है चौकी प्रभारी महोदय दहेज की मुकदमे को लेकर पेश बंदी दिखाकर आईजीआरएस आदि पर फर्जी रिपोर्ट लगा रहे हैं। इतना ही नहीं पीड़ित ने चौकी प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चौकी इंचार्ज बेगम पुरवा आरोपियों से मिलकर पीड़ित व पीड़ित के परिवार के साथ फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेज देने की साजिश रचकर विभागीय कार्रवाई करने की भी मांग की है।