हमीरपुर: प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार/ पुनर्निर्माण ,अवस्थापना सुविधाओं के संबंध में जिलाधिकारी श्री घनश्याम मीना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट में किया गया ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत सभी कार्य नियमानुसार ही किया जाए। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत विद्यालयों का चयन शासनादेश में दी गई व्यवस्था एवं मानक के अनुसार ही किया जाए। इसमें विद्यालयों की पात्रता का भलीभांति परीक्षण कर लिया जाए तथा संबंधित विद्यालयों के जरूरी अभिलेखों की भी जांच कर ली जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए। कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत संबंधित विद्यालयों का संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण अवश्य किया जाए।
इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व ,जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।