सांकेतिक जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न समस्याओं से पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी को निस्तारण का दिया निर्देशबेटियां मेहनत कर बड़े से बड़े पदो पर पहुंचकर देश एवं प्रदेश के योगदान में निभा सकती है बड़ी भूमिका -जिलाधिकारी
मीरजापुर 08 अक्टूबर 2024- शासन के मंशानुरूप मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की उपस्थिति में ‘‘शक्ति संवाद कार्यक्रम’’ आयोजन महिला कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना यथा-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, स्पांसरशिप योजना के लाभार्थियों एवं घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के संग जिलाधिकारी द्वारा संवाद किया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्पांसरशिप, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड, जिसमें बच्चों के माता या पिता या दोनो की मृत्यु हो गई है, उन बच्चो से संवाद करते हुए उनके समक्ष आने वाली परेशानियों के बारे में जाना गया तथा बच्चो को योजनान्तर्गत मिलने वाली सहायता की धनराशि का सदुपयोग करते हुए शिक्षा को जारी रखने व बेहतर भविष्य को चुनने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चो को उपहार स्वरूप में काॅफी मग दिया गया। साथ ही साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद किया गया।
मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा जनपद की हाईस्कूल की मेधावी 02 छात्रा/बालिका क्रमशः लक्ष्मी रतन मौर्या-विद्यालय मुराहू सिंह इण्टर कालेज, मनउर मीरजापुर व शिवांशी द्विवेदी विद्यालय दीपनरायण बिन्द इण्टर कालेज, मुराजपुर, छानबे, मीरजापुर को एक दिन का ‘‘सांकेतिक जिलाधिकारी’’ व ‘‘मुख्य विकास अधिकारी’’ नियुक्त करते हुए बुके व उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया। सांकेतिक जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न समस्याओं से पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित अधिकारी द्वारा उसका निस्तारण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इस श्रृंखला में अनंता कार्यक्रम के तहत हाई स्कूल की मेधावी बालिकाओं को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें एक दिन का जिलाधिकारी बनाकर यह एहसास दिलाया जा रहा है कि यदि आप मेहनत करेंगे तो ऊंचे से ऊंचे पदों पर पहुंचकर देश एवं प्रदेश के योगदान में बड़ी से बड़ी भूमिका को निभा सकते हैं आपके रास्ते में कोई भी बाधा नहीं आएगी इसके साथ ही इन सभी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता है कि समाज को यह संदेश देने का कार्य किया जा रहा है कि बेटियां आपका गौरव है यदि आप उन्हें अवसर देंगे तो किसी भी सफलता को और अच्छे से अच्छे शिखर को प्राप्त कर सकती हैं उन्हें हमें आगे बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपॅरेशन ओम प्रकाश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी अन्य अधिकारी व महिला कल्याण विभाग के कार्मिक पूजा मौर्या, पंकज शर्मा, विवेक द्विवेदी, बाबूलाल कन्नौजिया, राधिका सिंह, निधि जायसवाल, नगीना सिंह, दुर्गा प्रसाद मिश्रा व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।