प्रयागराज 8 अक्टूबर। प्रयागराज मण्डल में ‘स्वच्छ परिसर दिवस’ पर स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया| भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी मुहीम के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा 01.10.2024 से 15.10.2024 तक मनाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल में स्टेशन परिसर, रेलगाड़ियों, खान पान, पेयजल, पैन्ट्रीकार, प्रसाधन की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
स्वच्छ परिसर दिवस पर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों की सफाई की गयी । स्वच्छता कर्मियों ने सुपरवाइज़र एवं निरीक्षकों के सहयोग से स्टेशन परिसरों पर साफ-सफाई की । स्वच्छता कर्मियों ने साफ-सफाई के साथ यात्रियों से रेल परिसरों एवं रेल गाड़ियों को स्वच्छ बनाने की मुहिम में सहयोग करने की अपील के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया । रेलवे द्वारा चलाए जा रहे इस स्वच्छता और जागरूकता अभियान से स्टेशन की सफाई में बाद परिवर्तन दिखाई दे रहा है। स्वच्छता कर्मियों की अपील पर यात्री भी कूड़ा-कचरा कूड़ेदानों में ही डाल रहे हैं। स्वच्छता अभियान को जन-जन का स्वच्छता स्वभाव बनाया जा रहा है । इस अभियान से रेल और देश स्वच्छ हो रहे हैं जिससे रेल और राष्ट्र की छवि भी बदल रही है।
प्रयागराज मण्डल आगामी महाकुंभ -2025 में बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है । इस स्वच्छता अभियान से देश विदेश के पर्यटकों और श्रद्धालुओं की दृष्टि में भारत की छवि एक स्वच्छता प्रिय देश की बनेगी ।
इस आशय की जानकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जन संपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा पत्रकारों को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।