जम्मू कश्मीर में एनसी और कांग्रेस गठबंधन को की सरकार. फाइनल आंकड़े जारी
देश के दो राज्यों हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज शाम को फाइनल तरीके से घोषित कर दिए गए हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल्स को धता बताते हुए भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी. हरियाणा के इतिहास भाजपा पहली पार्टी है जिसने यहां लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है और सरकार बनाएगी. वहीं जम्मू कश्मीर में नेशनल काफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है. वहीं भारतीय जनता पार्टी यहां पिछड़ गई लेकिन भाजपा के लिए राहत की बात ये है कि उसने यहां पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले बार की अपेक्षा 4 सीटें अधिक जीती हैं.
हरियाणा की 90 सीटों पर फाइनल रिजल्ट
भारतीय जनता पार्टी — 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया
कांग्रेस — 37 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही
इनेलो बसपा को दो सीटें मिली हैं
अन्य को यहां 3 सीटें मिली हैं.
जम्मू कश्मीर की 90 सीटों का फाइनल रिजल्ट
नेशनल कांफ्रेंस — 42 सीटें जीती
भाजपा — 29 सीटें जीती
पीडीपी — 3 सीटें जीती
कांग्रेस — 6 सीटें जीती
अन्य — 10 सीटें जीते
जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सीटें मिलाकर कुल 48 सीटें हुई हैं और यह सरकार बनाएंगे.