हमीरपुर :– मुस्करा विकास खंड के चिल्ली गांव स्थित पीएनवी इंटरकालेज के नए प्रभारी प्रधानाचार्य सहायक अध्यापक विनोद कुमार को बनाया गया।जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधक अजयपाल राजपूत ने बताया कि पूर्व प्रधानाचार्य रामप्रवेशराम ने निजी कारणों के चलते अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है , जिसे प्रबंध समिति ने स्वीकारते हुए विनोद कुमार को प्रधानाचार्य का पदभार दिया।बताया कि अन्य अध्यापकों ने निजी कारणों के चलते यह पद लेने से इनकार कर दिया ,जिसके उपरांत विनोद कुमार को यह पदभर सौंपा गया।