हमीरपुर :– मौदहा कस्बे के ब्लाक संसाधन केंद्र में दो चरणों में सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं की गणित और विज्ञान विषयों की क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें टापटेन की सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र, ट्राफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बच्चों में विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी विषयों के प्रति रुचि उत्पन्न कराने के उद्देश्य से मौदहा के बीआरसी में दो दिवसीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसे दो चरणों में आयोजित किया गया जिसमें भटुरी के अनिकेत, सिलौली के आशिक,सिलौली की काजल, टोलामाफ के कार्तिक, पिपरौंदा के आशू ने टापटेन में जगह बनाई।सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्राफी, नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि कस्बे में संचालित आठ स्कूलों ब्लॉक संसाधन केंद्र में संचालित कम्पोजिट विद्यालय में से किसी छात्र का टापटेन सूची में न आना शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े करने के लिए काफी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी राम गोपाल ने की इस दौरान वरुण यादव, जमीर आलम,मोहम्मद सईद सिददीकी, नेहा गुप्ता,कल्पना, सुनील सोनी, हरिमोहन गुप्ता सहित अन्य अध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।