स्कूल के बच्चो नें SP उमरिया को सुनकर सीखा अपराध की प्रकृति एवं उससे बचने के तरीके, जाना गुड टच- बैड टच में फर्क
• कार्यक्रम में बच्चो को कार्यक्रम से संबंधित शार्ट फिल्म दिखाकर अपराध की गंभीरता को समझने एवं उनसे बचने के उपाय बताये गये
• पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में उमरिया पुलिस प्रतिदिन जारी है जागरूकता कार्यक्रम
• ऑपरेशन एहसास, मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत उमरिया पुलिस प्रतिदिन स्कूल / कॉलेज जाकर आयोजित कर रही है जागरूकता कार्यक्रम
• जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ पुलिस टीम कर रही स्कूल वाहनो के सुरक्षा मानको को चैक
उमरिया पुलिस द्वारा बच्चो की सुरक्षा एवं समाज में महिलाओं के लिये सहयोग, सम्मान, समानता पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम / अभियान के तहत उमरिया पुलिस द्वारा प्रतिदिन कार्यवाही जारी है । आज दिनांक 09.10.2024 को पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू स्वयं शहर के Robertson Convent Hr. Sec. School Umaria में जाकर बच्चो को जागरूकता से संबंधित पाठ पढ़ाया । SP उमरिया द्वारा बच्चो को अपराध को अच्छे से समझाने के लिये वास्तव में अपराध होता है क्या है? कैसे समझे कि हमारे साथ जो हो रहा है वो गलत है या सही? और गलत हो रहा है तब क्या करें? यह सारी बाते SP उमरिया द्वारा बच्ची को समझाई गई । समाज में कैसे कोई पीढ़ित इन समस्याओं को झेलती है शुरूवात में उसे इस बारे में कुछ पता ही नही होता कि उसके साथ जो हो रहा है वह गलत है!! बच्चे उसको नार्मल समझ के अपनी दिनचर्या आगे बढाते रहते है परंतु धीरे-धीरे जब यह डर और दर्द में तब्दील हो जाता है तब कही उनको एहसास होता है कि उनके साथ गलत हो रहा फिर भी बच्चो को समझ नही आता कि इस परिस्थिति में क्या करें । समाज में शर्मिंदिंगी या डर के कारण वह अपनी बात किसी से शेयर नही करते जिससे उनके जीवन में काफी फर्क पड़ता है उनका जीवन रूक सा जाता है । किसी किसी परिस्थिति में तो बच्चे किसी से बात करने की बजाय गलत कदम उठाना आसान समझते है । पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये महत्वपूर्ण बाते बच्चो को समझाई । बच्चो को उनके बाडी पार्ट्स के नाम पता हो, कहा किसके द्वारा किस परिस्थितियों में छूना गलत है यह बच्चो को पता हो, किशोरावस्था में प्रवेश कर रहे बच्चो को उनकी उम्र के हिसाब से क्या सही है क्या गलत है यह सभी बातें पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा बच्चो को समझाई गई । अपनी पढाई के एकाग्रता के साथ करते हुये अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये सही खाना एवं शरीर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु बच्चो को समझाया गया । वर्तमान में समय में बढ़ रहे सायबर अपराधो से बचाव एवं मोबाइल का सीमित उपयोग करने हेतु बच्चो को समझाया गया ।
उमरिया पुलिस समाज की अंतिम पंक्ति की अंतिम महिला एवं बालिका को जागरूक करने हेतु लगातार प्रयासरत इसके लिये शासन की मंशानुरूप लगातार जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है जिसमें बच्चो की सुरक्षा एवं महिलाओं की समाज में सुरक्षा एवं समानता को सुनिश्चित करने के लिये निरंतर कार्यक्रम किये जा रहे है । पुलिस अधीक्षक उमरिया की उपस्थिति में आर. सी. स्कूल में किये गये कार्यक्रम के अतिरिक्त उमरिया पुलिस द्वारा अन्य स्कूल कॉलेजो में जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर समाज में जागरूकता लाने हेतु सार्थक प्रयास किये गये है । उमरिया पुलिस द्वारा यह प्रयास शासन की मशानुरूप निरंतर जारी रहेंगे । कार्यक्रम में बच्चो को अपराध में संबंधित शार्ट फिल्म दिखाकर अपराध की गभीरता को समझने एवं उनसे कैसे बचना है, क्या करना है क्या नही करने है इन बातो को अच्छे से समझाने एवं अमल में लाने हेतु प्रयास जारी है । इसके साथ पुलिस टीम द्वारा बच्चो को घर से स्कूल एवं स्कूल से घर लाने-ले जाने में लगे वाहनो में लगे सुरक्षा मानको को चैक किया गया जा रहा कमी पा जाने पर उन्हे शीघ्र ही सुधार लाने हेतु समझाइस दी जा रही है ।