प्रयागराज। माँ जगत जननी आदिशक्ति जगदम्बा की कृपा से संसार के सभी दुःख एवं कष्टों का अन्त हो जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने मेजा माण्डा क्षेत्र में जगह जगह स्थापित माँ आदिशक्ति जगदम्बा के पंडालों में जाकर शीश झुकाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही। संज्ञानित कराते चले इस शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और जिला मंत्री मां भगवती आदिशक्ति के अनन्य भक्तों में से एक हैं और धार्मिक कार्यों के प्रति जिला मंत्री विशेष ध्यान रखते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ जगत जननी आदिशक्ति जगदम्बा की कृपा से संसार के सभी दुःख एवं कष्टों का अन्त हो जाता है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि इस समय शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और इस समय जो व्यक्ति सच्ची श्रद्धा एवं लगन से माता रानी का पूजन पाठ करता है उसके सभी दुःख दूर हो जाते हैं।जिला मंत्री ने यह भी बतलाया कि उनके द्वारा मेजा मांडा क्षेत्र के कुखुड़ी,बामपुर,बादपुर,महेवा, नहवाई,पकरी,परनीपुर,सिकटी बिगहनी इत्यादि ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर मां आदिशक्ति दर्शन प्राप्त किए और साथ ही साथ इस धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु सभी जगहों पर कुछ न कुछ सहयोग भी प्रदान किए।इस महान धार्मिक कार्यक्रम में जिला मंत्री के साथ आचार्य प्रकाशानन्द महराज,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,किसान यूनियन नेता शिव शंकर सिंह मुन्ना,अजय कुमार विश्वकर्मा एवं हौसला प्रसाद शुक्ला सहित बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।