हमीरपुर। फैमिली आईडी की प्रगति के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी पोर्टल में लंबित एवं डिफाल्टर संदर्भों की समीक्षा करते हुए कहा कि फैमिली आईडी से संबंधित समस्त प्रकरणों को दस दिन के अंदर शत प्रतिशत निस्तारित कर इसकी सूचना दी जाए। फैमिली आईडी बनाए जाने के संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत सचिव एवं अन्य संबंधित के साथ मीटिंग करके सभी जरूरी सूचनाओं व नियमों से भलीभांति अवगत करा दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा की फैमिली आईडी से संबंधी प्रकरणों को अनावश्यक रिजेक्ट ना किया जाए।ज्ञात हो कि एक परिवार,एक पहचान के तहत अब सरकार फैमिली आईडी जारी कर रही है। उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के जरिए परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। लेकिन, अब उत्तर प्रदेश में आप फैमिली आईडी बनवाकर भी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं। फैमिली आईडी के तहत यूपी में रहने वाले परिवारों का लाइव डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इस योजना के तहत हर एक परिवार को फैमिली आईडी के तहत एक विशिष्ट नंबर जारी किया जा रहा है। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,एसडीएम सरीला राजकुमार गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।