अमिताभ बच्चन जिन्हें आज पूरा देश बिग बी के नाम से भी बुलाता है उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है l उन्होंने अपने फिल्मी करियर में जितना काम किया और जैसी पहचान बनाई उसी का नतीजा है कि ये लोगों के दिलों में राज करते हैं l कल यानी 11 अक्टूबर को महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है l कल के दिन अमिताभ बच्चन के घर के बाहर उनके फैंस लंबी लाइन लगाकर खड़े होते हैं l फैंस अमिताभ बच्चन से इतना ज्यादा प्यार करते है कि उनकी बस एक झलक के लिए बहुत दूर दूर से आते हैं l लेकिन अमिताभ बच्चन का नाम कैसे बच्चन पड़ा जानिए क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी l
क्या है अमिताभ बच्चन की असली जाति
अमिताभ बच्चन की बात की जाये तो अमिताभ बच्चन के पिता यूपी के इलाहाबाद शहर से थे l उनका परिवार कायस्थ परिवार था लेकिन मां सिख परिवार से आती थी l ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अमिताभ बच्चन का नाम इंकलाब श्रीवास्तव था l जिसे बाद में एक्टर ने खुद बदलकर बच्चन कर लिया था l इस बात का खुलासा अमिताभ बच्चन ने खुद किया है l
अमिताभ बच्चन ने क्या कहा
अपने बारे में बात करते हुए कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि बच्चन सरनेम की देन उनके पिता जी की है l अमिताभ बच्चन ने बताया कि मेरे पिताजी जाति के बंधन में बंधना नहीं चाहते थे l वो आजाद रहना चाहते थे l इसीलिए कवि होने के नाते बच्चन सरनेम मिला l इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब बचपन में स्कूल में एडमिशन लेते समय उनसे नाम पूछा गया तब इनके पिता जी ने उनका सरनेम बच्चन ही बताया l तभी से इनका नाम ऑफिशियल तौर पर बच्चन पड़ गया l