ब्यूरो चीफ महोबा।
महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम हेतु अवैध शराब की बिक्री, परिवहन एवं निष्कर्षण पर प्रभावी रोक एवं ऐसे क्रियाकलापों में शामिल अभियुक्तों की चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 11.10.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक, वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकान्त गौड़ के निकट पर्यवेक्षण में थाना श्रीनगर प्रभारी निरीक्षक शिवपाल सिंह द्वारा संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। अवैध शराब के विरुद्ध गठित संयुक्त पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र के कबूतरा डेरा किशोरगंज बिलरही के पास से 03 नफर अभियुक्तागण क्रमशः 1.श्रीमती परी पत्नी शंकर कबूतरा उम्र 20 वर्ष 2.श्रीमती सुलोचना पत्नी मनीराम कबूतरा उम्र 58 वर्ष 3.श्रीमती पायल पत्नी आयूष कबूतरा उम्र 31 वर्ष समस्त निवासीगण कबूतरा डेरा किशोरगंज मजरा बिलरही थाना श्रीनगर जनपद महोबा जिनके कब्जे से 03 अलग-अलग प्लाष्टिक की पिपियों में कृमशः 14 लीटर, 11 लीटर व 12 लीटर कुल 37 लीटर कच्ची देशी शराब नाजायज बरामद करते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। इस दौरान मौके पर करीब 600 Kg बरामद मिश्रित लहन को नष्ट किया गया है। अभियुक्ताओं से हुई अवैध शराब की बरामदगी के आधार पर थाना श्रीनगर में क्रमश मु0अ0सं0 220/24, 221/24 व 222/14 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की गई।
गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना श्रीनगर महोबा
2. आबकारी निरीक्षक कनीज फातिमा क्षेत्र 1 महोबा मय हमराह
बरामदगी –
अभियुक्तागण के कब्जे से कृमशः 14 लीटर, 11 लीटर, 12 लीटर कुल 37 लीटर अवैध कच्ची शराब नाजायज बरामद होना व करीब 600 किग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया ।