लखनऊ प्रयागराज 11 अक्टूबर। प्रयागराज मण्डल में ‘स्वच्छ नीर दिवस’ पर स्टेशन परिसर में स्वच्छ नीर के लिए अभियान चलाया गया. भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी मुहीम के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा 01.10.2024 से 15.10.2024 तक मनाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल में स्वच्छ नीर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ खानपान व्यवस्थाएं, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ प्रसाधन सहित स्वच्छता के प्रत्येक मानक पर कार्य किया जा रहा है।
‘स्वच्छ नीर दिवस’ पर प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों के पेयजल व्यवस्थाओं पर सफाई की गयी । इस अवसर पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर इंस्टॉलेशन, वाटर फ़िल्टर, पेयजल टोंटियों की साफ सफाई के साथ पेयजल की गुणवत्ता भी चेक की गयी । इस अवसर पर रेलवे अस्पताल, रेलवे कालोनी, रेलवे कार्यालय में भी पेयजल सुविधाओं को दुरुस्त कर साफ-सफाई की गयी ।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों एवं निरीक्षकों/सुपरवाइज़रों ने संबंधित कर्मचारियों को स्वच्छता न होने से फैलने वाली बीमारियों एवं समस्याओं के विषय में जागरूक किया । पानी की व्यवस्थाएं देखने वाले कर्मचाइयों को निर्देश दिए गए कि पानी की आपूर्ति और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित की जाए और पानी की लीकेज इत्यादि को समय से ठीक किया जाए। पानी की गुणवत्ता चेक करने की किट एवं स्वच्छ पानी को स्वच्छ करने वाले केमिकल सभी जगह उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
‘स्वच्छ नीर दिवस’ पर प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, कानपुर अनवरगंज, टूंडला जंक्शन स्टेशनों सहित पर सभी स्टेशनों की पेयजल व्यवस्थाओं की साफ सफाई के साथ मानकों को चेक किया गया ।
इस आशय की जानकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जन संपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा पत्रकारों को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है