कानपुर में इलाज के दौरान चरवाहा की हुई मौत
हमीरपुर :– जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में शुक्रवार देर शाम बांदा मार्ग पर भैंस चराकर घर आ रहे चरवाहा व उसकी भैसों को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी दो भैंसों की हो गई। जबकि चरवाहा की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
टेढ़ा गांव निवासी हरीप्रसाद पाल (40) शुक्रवार की शाम करीब छह बजे भैसों को खेतों से चराकर उन्हें घर ला रहा था। तभी बांदा रोड पर पचखुरा मोड़ के पास बांदा की ओर से आ रही डीसीएम ने उसे व भैसों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी एक भैंस की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरी भैंस की रात में मौत हो गई। चरवाहा को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल से कानपुर रिफर किया गया था।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव आने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी ममता,पुत्र बड़कू,छुटकू व मुन्नू को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था और खेतीबाड़ी व भैंसों का दूध बेंचकर परिवार पालता था।घर के मुखिया की मौत के बाद आश्रित सदस्यों के सामने संकट आ खड़ा हुआ है।